काएरोः मिस्र फुटबॉल एसोसिएशन (ईएफए) ने शुक्रवार को जानकारी दी की उनका स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालाह का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इंग्लैंड फुटबॉल के दिग्गज क्लब लीवरपूल से खेलने वाले मोहम्मद सालाह कोविड पॉजिटिव तो हैं लेकिन फिलहाल वो Asymptomatic हैं। यानी अब तक उनमें इस बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं।
ईएफए ने मोहम्मद सालाहस से जुड़ी सूचना देते हुए जो बयान लिखा, उसमें कहा गया कि, 'हमारी राष्ट्रीय टीम का जो मेडिकल स्वाब लिया गया उसमें पाया गया कि लीवरपूल के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालाह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल उसमें कोई लक्षण नही दिख रहे हैं और मेडिकल प्रोटोकॉल के हिसाब से टीम से जुड़े सभी सदस्यों का कोविड टेस्ट भी कराया गया।'
मिस्र के फुटबॉल संघ ने ये भी कहा कि हमारे स्टार खिलाड़ी के टेस्ट व जांच कुछ घंटों में फिर होगा। गौरतलब है कि मिस्र को रविवार को अफ्रीका कप ऑफ नेशंस क्वालीफिकेशन में टोगो से भिड़ना है।