- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
- भारतीय भारत्तोलक लवप्रीत सिंह का कमाल
- पुरुषों के 109 किलोग्राम वर्ग में जीता वेटलिफ्टिंग का कांस्य पदक
Commonwealth Games 2022: भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने कॉमनवेल्थ गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के पुरुष 109 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। उन्होंने 6 में से सभी 6 लिफ्ट क्लीन उठाए। इससे पहले मंगलवार को विकास ठाकुर ने भी पुरुष वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता था।
लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्रााम वर्ग के स्नैच में 163 किलोग्राम भार उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम उठाकर कुल 355 किलोग्राम भार उठाते हुए तीसरे नंबर पर रहे और कांस्य पदक अपने नाम किया।
यहां शीर्ष पर कैमरून के जूनियर परसिलेक्स रहे जिन्होंने कुल 361 किलोग्राम भार उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, दूसरे नंबर पर समोआ के हिटिला ओपेलोज रहे जिन्होंने कुल 358 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
ये भी पढ़ेंः विकास ठाकुर को सिल्वर मेडल जीतने पर पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देने का ऐलान
24 वर्षीय लवप्रीत सिंह ने इससे पहले 2021 कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा 2017 में एशियन यूथ चैंपियनशिप में कांस्य पदक और जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के 105 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल भी जीता था।