लाइव टीवी

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, नीरज चोपड़ा नहीं लेंगे हिस्‍सा

Updated Jul 26, 2022 | 12:35 IST

Neeraj Chopra to miss Commonwealth Games: भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आगामी बर्मिंघम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में हिस्‍सा नहीं लेंगे। नीरज चोपड़ा फिटनेस की समस्‍या के कारण कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा नहीं लेंगे।

Loading ...
नीरज चोपड़ा
मुख्य बातें
  • नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में हिस्‍सा नहीं लेंगे
  • नीरज चोपड़ा की फिटनेस 100 प्रतिशत नहीं है, जिसके कारण वो बाहर हुए
  • नीरज चोपड़ा को 20 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है

नई दिल्‍ली: भारत को इस साल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 से पहले तगड़ा झटका लगा है। स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फिटनेस समस्‍या के कारण आगामी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। नीरज चोपड़ा के बाहर होने से भारत के मेडल जीतने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है। नीरज चोपड़ा से भारत को एक पदक की पूरी उम्‍मीद थी। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने टाइम्‍स नाउ को बताया कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा नहीं लेंगे क्‍योंकि उनकी फिटनेस 100 प्रतिशत नहीं है। 

राजीव मेहता ने कहा, 'नीरज चोपड़ा की फिटनेस 100 प्रतिशत नहीं है और इसी कारण वो आगामी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। इस बारे में नीरज चोपड़ा ने मुझसे बातचीत की और उन्‍हें 20 दिन आराम करने की सलाह दी गई है।' बता दें कि नीरज चोपड़ा ने हाल ही में विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में जेवलिन स्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वह विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष ट्रैक एंड फील्‍ड एथलीट बने थे। नीरज चोपड़ा ने 19 साल का सूखा समाप्‍त करते हुए विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में मेडल जीतने वाले अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बने थे। 2003 में परिस में विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लांग जंप में मेडल जीता था। बता दें कि टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने रविवार को अमेरिका के यूजिन में वर्ल्‍ड मीट के पुरुष जेवलिन में सिल्‍वर मेडल जीता। नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्‍ठ थ्रो के साथ वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में सिल्‍वर मेडल जीता।

अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन (पुरुष) इवेंट में नीरज चोपड़ा का पहले थ्रो फाउल रहा। दूसरे थ्रो में 82.39 मीटर, तीसरा थ्रो में 86.37 मीटर व चौथे थ्रो में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं, पांचवां और छठा थ्रो उनका फाउल रहा। चोपड़ा ने ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में शुरूआत की और 88.39 मीटर का थ्रो फेंका था जो उनके कैरियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर का है। उन्होंने लंदन विश्व चैम्पियनशिप 2017 में खेला था, लेकिन फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।