लाइव टीवी

नोवाक जोकोविच बने चैंपियन, राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated Aug 30, 2020 | 15:03 IST

Novak Djokovic: यह जोकोविच का मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 35वां खिताब है, जिससे वह राफेल नडाल के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गये। अब जोकोविच यूएस ओपन में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

Loading ...
नोवाक जोकोविच
मुख्य बातें
  • नोवाक जोकोविच ने संघर्षपूर्ण मैच में मिलोस राओनिच को मात दी
  • यह नोवाक जोकोविच का मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 35वां खिताब है
  • नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की

न्यूयॉर्क: अमेरिकी ओपन की आदर्श तैयारी करते हुए सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल में मिलोस राओनिच के खिलाफ धीमी शुरूआत के बाद 1-6 6-3 6-4 से जीत के साथ खिताब अपने नाम किया।

यह जोकोविच का मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 35वां खिताब है, जिससे वह राफेल नडाल के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गये। जोकोविच सोमवार से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार होंगे और शीर्ष वरीय होंगे।

वहीं विक्टोरिया अजारेंका ने 2016 के बाद अपना पहला टूर खिताब अपने नाम किया क्योंकि नाओमी ओसाका को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण महिला फाइनल से हटना पड़ा।