लाइव टीवी

ISL: ओग्बेचे के रिकॉर्ड गोल से हैदराबाद की टीम ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को मात दी

Updated Jan 31, 2022 | 23:58 IST

ISL, HFC vs NEU: हैदराबाद एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड के बीच हुए मैच में ओग्बेचे के गोल के दम पर हैदराबाद की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
ओग्बेचे के दम पर जीता हैदराबाद (ISL)
मुख्य बातें
  • आईएसएल (इंडियन सुपर लीग)
  • हैदराबाद की टीम ने दर्ज की शानदार जीत
  • ओग्बेचे के गोल के दम पर नॉर्थईस्ट युनाइटेड को हराया

स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे के रिकॉर्ड दो गोल की मदद से हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 5-0 से रौंदा।

ओग्बेचे ने मैच के तीसरे और 60वें मिनट में गोल किया। 2002 विश्व कप में नाइजीरिया का प्रतिनिधित्व कर चुके ओग्बेचे ने आईएसएल में अपने 49 गोल पूरे किए और वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने फेरान कोरोमिनास (48 गोल) और सुनील छेत्री (48 गोल) को पीछे छोड़ दिया है।

वह इस सत्र में गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे चल रहे है। उनके गोलों को संख्या 14 हो गई है। ओग्बेचे  के दो गोल के अलावा हैदराबाद की टीम के लिए आकाश मिश्रा (45वें मिनट), निखिल पुजारी (84वें मिनट) और ईडू गरासिया (88वें मिनट) ने गोल किये।

लगातार तीसरी जीत के साथ हैदराबाद 14 मैचों में 26 अंक लेकर तालिका के शीर्ष पर बरकरार है। दूसरी ओर नौवीं हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड अंक तालिका में 10वें स्थान पर है।