लाइव टीवी

पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह बिल्कुल अनुठा होगा, हजारों एथलीट एफिल टावर के पास करेंगे ये काम

Updated Dec 14, 2021 | 15:53 IST

Paris Olympics 2024 opening ceremony: टोक्यो ओलंपिक के बाद अब साल 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में हजारों एथलीट कुछ अलग करते हुए नजर आएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty
सांकेतिक फोटो
मुख्य बातें
  • साल 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है
  • पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह सीन नदी पर होगा
  • इस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह बिल्कुल अनुठा होगा

पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह अनूठा होगा जिसमें हजारों एथलीट सीन नदी पर नौकाओं पर सवार होंगे और एफिल टावर के पीछे अस्त होता सूरज विशाल स्वर्ण पदक की तरह नजर आएगा। 

पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह के बारे में सोमवार को आयोजित एक समारोह में जानकारी दी गई। आयोजकों को उम्मीद है कि ओलंपिक के इतिहास में यह अनूठा समारोह होगा जिसे नदी के किनारे हजारों लोग निशुल्क देख सकेंगे।

आम तौर पर उद्घाटन समारोह स्टेडियम के भीतर आयोजित किए जाते हैं लेकिन पेरिस आयोजन समिति ने पहले ही कुछ अलग करने के संकेत दे दिए थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा निभाकर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू को खिलाई आइसक्रीम

यह समारोह 26 जुलाई 2024 को होगा जिसमें रोशनी के इस शहर की संस्कृति की बानगी भी देखने को मिलेगी। इस समारोह की शुरूआत सभी 200 टीमों के खिलाड़ियों की परेड से होगी जो आमतौर पर आखिर में आयोजित की जाती है।