लाइव टीवी

बधिर ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Updated May 17, 2022 | 21:26 IST

PM Modi to host India's Deaflympics contingent at his residence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को अपने आवास पर बधिर ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे। भारत ने 24वें बधिर ओलंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते

Loading ...
बधिर ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल के सदस्‍य
मुख्य बातें
  • बधिर ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • प्रधानमंत्री ने बधिर ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल को बधाई दी
  • भारत ने 24वें बधिर ओलंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संपन्न बधिर ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को भारतीय दल को बधाई दी और बताया कि वह 21 मई को अपने आवास पर उनकी मेजबानी करेंगे। भारत ने ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में आयोजित 24वें बधिर ओलंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते।

मोदी ने ट्वीट किया, 'हाल में संपन्न बधिर ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भारतीय दल को बधाई! हमारे दल का प्रत्येक खिलाड़ी साथी नागरिकों के लिए प्रेरणा है। 21 तारीख को सुबह मैं अपने आवास पर पूरे दल की मेजबानी करूंगा।'