लाइव टीवी

पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीता, फाइनल में चीनी शटलर को 58 मिनट में रौंदा

PV Sindhu
Updated Jul 17, 2022 | 14:00 IST

PV Sindhu wins Singapore Open 2022 title: भारत की स्‍टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने 2022 सीजन का अपना पहला सुपर 500 खिताब जीत लिया है। सिंधू ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में चीन की वांग झी यी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी।

Loading ...
PV SindhuPV Sindhu
तस्वीर साभार:&nbspAP
पीवी सिंधू
मुख्य बातें
  • पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीता
  • सिंधू ने फाइनल में वांग झी यी को मात दी
  • सिंधू ने 2022 सीजन का अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता

सिंगापुर: भारत की स्‍टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया। पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्‍स के फाइनल में चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21 और 21-15 से हराया। सातवीं वरीय पीवी सिंधू ने 58 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद 11वीं वरीय वांग झी यी को मात दी। इसी के साथ दो बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू ने 2022 सीजन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने में सफलता हासिल की।

पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी को मात दी थी। हैदराबाद की सिंधू ने इससे पहले वांग के खिलाफ अपना एकमात्र मैच जीता था। उन्होंने इसी साल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चीन की खिलाड़ी को हराया था।

इस खिताबी जीत से सिंधू का आत्मविश्वास बढ़ेगा जो बर्मिंघम में 28 जुलाई से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। सिंधू का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है। उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेंट जीते। सिंधू ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।

टॉस ने मैच में अहम भूमिका निभाई क्योंकि हॉल में ड्रिफ्ट के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही थी। अंतिम गेम के दूसरे हाफ में वांग बेहतर स्थिति में थी क्योंकि उन्हें ड्रिफ्ट के खिलाफ खेलने का मौका मिला। सिंधू हालांकि गलतियों पर अंकुश लगाने के अलावा धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं। सिंधू ने पहले गेम में शुरुआती दो अंक गंवाए लेकिन इसके बाद उन्होंने ड्रिफ्ट की मदद से जोरदार वापसी की ओर लगातार 11 अंक के साथ ब्रेक तक 11-2 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद आसानी से पहला गेम जीत लिया।

दूसरा गेम सिंधू के लिए बुरे सपने की तरह रहा। इस बार वांग कोर्ट में बेहतर स्थिति में थी और उन्होंने 11-3 की बढ़त बना ली। सिंधू 8-15 के स्कोर पर आसान अंक जुटाने में नाकाम रहीं जब वांग कोर्ट पर गिरी हुई थी। वांग ने जंप स्मैश के साथ 10 गेम प्वाइंट हासिल किए और दूसरे प्रयास में गेम जीत लिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिंधू ने 5-5 के स्कोर के बाद शानदार खेल दिखाया। उन्होंने लंबी रैली जीती और ड्रॉप शॉट के साथ अंक जुटाया। उन्होंने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाई। ब्रेक के बाद वांग को फिर बेहतर हिस्से से खेलने का मौका मिला और उन्होंने सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर स्कोर 11-12 कर दिया। सिंधू ने धैर्य बरकरार रखते हुए 18-14 की बढ़त बनाई। सिंधू ने दमदार स्मैश के साथ पांच मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर वांग के शॉट बाहर मारने पर गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया।