लाइव टीवी

राफेल नडाल ने मैक्सिको ओपन जीतकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अपना 91वां एटीपी खिताब जीता

Updated Feb 27, 2022 | 18:24 IST

Rafael Nadal record after winning Mexico open: स्‍पेन के दिग्‍गज स्‍टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कैमरून नॉरिस को सीधे सेटों में हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। नडाल ने इसी के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

Loading ...
राफेल नडाल
मुख्य बातें
  • राफेल नडाल ने मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता
  • राफेल नडाल ने फाइनल में कैमरून नॉरिस को सीधे सेटों में हराया
  • राफेल नडाल ने अपने करियर का 91वां एटीपी खिताब जीता

अकापुल्को (मैक्सिको): राफेल नडाल ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि उन्हें अपने करियर के आंकड़ों की जानकारी नहीं है। अब वह इन आंकड़ों पर जरूर गौर करना चाहेंगे। स्पेन के इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को यहां कैमरून नॉरिस को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। इससे उन्होंने इस सत्र में अपने रिकॉर्ड को 15-0 पर पहुंचा दिया जो कि सत्र के शुरू में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।

नडाल ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता। यह उनका वर्ष 2022 में तीसरा खिताब है। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था। ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में नडाल अब तीसरे नंबर पर काबिज इवान लेंडल से केवल तीन खिताब पीछे हैं। जिमी कोनर्स 109 खिताब के साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद रोजर फेडरर का नंबर आता है।

नडाल का अकापुल्को में यह कुल चौथा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2005, 2013 और 2020 में यहां खिताब जीता था। इस बीच युगल फाइनल में फेलिसियानो लोपेज और स्टेफनोस सिटसिपास ने मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर को 7-5, 6-4 से हराकर खिताब जीता।