लाइव टीवी

फ्रेंच ओपन 2021: कड़े मुकाबले के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, जानिए किससे होगी टक्कर

Updated Jun 06, 2021 | 12:26 IST

Roger Federer in French Open 2021: रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन 2021 के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्हें डोमिनिक कोपफर के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
रोजर फेडरर
मुख्य बातें
  • रोजर फेडरर की जीत की लय बरकरार है
  • उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली
  • जानिए फेडरर की अब किससे टक्कर होगी

पेरिस: पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए शनिवार देर रात को फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। आठवीं सीड फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे और 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी।

फेडरर 68वीं बारचौथे दौर में पहुंचे

फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे हैं जो कि रिकार्ड है। उनके बाद सर्बिया के नोवाक जोकोविच (54) और 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल (50) हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में अब फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होगा। बेरेटिनी ने एक अन्य मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सूनवू क्वॉन को 7-6(6), 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया।

नडाल ने चौथे दौर में बनाई जगह

वहीं, स्पेनिश टेनिस स्टार रफाल नडाल ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। अपने करियर में ग्रैंड स्लैम चौथे राउंड का अर्धशतक लगाने वाले नडाल ने तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल का का सामना इटली के जानिक सिनर से होगा। सिनर ने स्वीडन के माइकल यमर को 6-1, 7-5, 6-3 से हराया। वर्ल्ड नम्बर-1 नोवाक जोकोविच ने भी अपने 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

जोकोविच ने बेरांकिस को हराया 

जोकोविच ने एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में लिथुंनिया के रिचडर्स बेरांकिस को 6-1, 6-4, 6-1 से हराया। अगले दौर में जोकोविच का सामना 19 साल के लोरेंजो मुसेती से होगा। इटली के इस खिलाड़ी ने 2018 में यहां सेमीफाइनल खेल चुके मार्को सेसेहिनातो को पांच सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। यह मुकाबला तीन घंटे सात मिनट चला। यह मुसेती के करियर का पहला फाइव सेटर है। मुसेती को हराने की सूरत में जोकोविच का सामना स्विस स्टार रोजर फेडरर से हो सकता है।