लाइव टीवी

'उन्होंने अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल नहीं किया', एक्टर सिद्धार्थ के बेहूदा कमेंट पर साइना नेहवाल ने तोड़ी चुप्पी

Saina Nehwal on Siddharth
Updated Jan 10, 2022 | 16:16 IST

Saina Nehwal on Actor Siddharth’s Tweet: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक्टर सिद्धार्थ के बेहूदा कमेंट पर रिएक्ट किया है।

Loading ...
Saina Nehwal on SiddharthSaina Nehwal on Siddharth
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सायना नेहवाल और सिद्धार्थ
मुख्य बातें
  • सायना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर ट्वीट किया था
  • सिद्धार्थ ने साइना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कमेंट किया था
  • सिद्धार्थ को उनके कमेंट की वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक का मामला लगातार सुर्खियों में हैं। लोग अपने-अपने अंदाज में इसपर बात रख रहे हैं। हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर ट्वीट किया था और  चिंता जताई थी। साइना के ट्वीट  पर 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक कमेंट कर डाला था, जिसके बाद से वह सवालों के घेरे में हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि एक्टर को असहमति जताने का अधिकार है लेकिन बेहूद कमेंट करने का नहीं। 

सिद्धार्थ के कमेंट पर साइना ने तोड़ी चुप्पी

साइना ने सोमवार को सिद्धार्थ के कमेंट पर चुप्पी तोड़ी है। बैटमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि एक्टर ने अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल नहीं किया। साइना ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उनके कहने का क्या मतलब था। मैं सिद्धार्थ को एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी लेकिन उनका यह कमेंट अच्छा नहीं था। वह अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल कर अपनी बात रख सकते थे। लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आपको इस तरह के कमेंट करते समय ध्यान रखना चाहिए। अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मसला है तो मुझे नहीं पता कि देश में क्या सुरक्षित है।'

वहीं. अभिनेता सिद्धार्थ ने अपने विवादास्पद ट्वीट को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कॉक एंड बुल। यही संदर्भ में था। उसे अन्यथा पढ़ना अनुचित है! अपमान करने के कोई इरादा नहीं था। 

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल के किरदार में कैसे ढलीं परिणीति चोपड़ा? ये तस्वीरें और VIDEO हैं गवाह

साइना नेहवाल ने किया था ट्वीट

साल 2020 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का थामने वाली साइना ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा था, 'कोई भी राष्ट्र अपने खुद के सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता, अगर उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं कड़े शब्दों में अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। भारत मोदी के साथ है।' साइना के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सिद्धार्थ ने कमेंट किया था, 'दुनिया की छोटी ***** चैंपियन ... ईश्वर का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।'

बता दें कि सिद्धार्थ के कमेंट पर साइना के पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने भी नाराजगी जताई है।  कश्यप सोमवार को ट्वीट किया, 'यह हमारे लिए परेशान करने वाला है। अपनी राय व्यक्त करें लेकिन बेहतर शब्द चुनें। मुझे लगता है कि आपने सोचा था कि इसे इस तरह कहना कूल रहेगा।'