लाइव टीवी

Swiss Open: साइना नेहवाल पहला गेम जीतने के बाद लय बरकरार नहीं रख पाईं, टूर्नामेंट में सफर हुआ समाप्‍त

Updated Mar 25, 2022 | 11:50 IST

Saina Nehwal exits Swiss Open: भारत की स्‍टार महिला शटलर साइना नेहवाल का स्विस ओपन के दूसरे दौर में अभियान समाप्‍त हो गया है। साइना ने मलेशियाई शटलर के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन फिर अपनी लय गंवा बैठीं।

Loading ...
साइना नेहवाल
मुख्य बातें
  • साइना नेहवाल का स्विस ओपन में सफर समाप्‍त
  • साइना नेहवाल को किसोना सेल्‍वादुरे से शिकस्‍त मिली
  • पीवी सिंधू और के श्रीकांत क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं

बासेल: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शुरुआती बढ़त के बावजूद यहां महिला एकल के दूसरे दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से हारकर स्विस ओपन से बाहर हो गईं।

विश्व रैंकिंग में 23वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता, लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी और गुरुवार की रात को खेले गये इस मैच में 64वीं रैंकिंग की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 21-17, 13-21, 13-21 से हार गई।

इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।