लाइव टीवी

साइना नेहवाल कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गईं, थाईलैंड ओपन 2021 में नहीं खेलेंगी

Updated Jan 12, 2021 | 11:25 IST

Saina Nehwal: थाईलैंड ओपन 2021 से पहले भारत की दिग्‍गज महिला शटलर साइना नेहवाल कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गईं हैं। आयोजकों ने हैराबाद की शटलर से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया है।

Loading ...
साइना नेहवाल
मुख्य बातें
  • थाईलैंड ओपन 2021 से पहले साइना नेहवाल कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गईं
  • पहले दो टेस्‍ट पास करने के बाद साइना सोमवार को तीसरे टेस्‍ट में कोविड-19 पॉजिटिव निकली
  • एचएस प्रणय एक और भारतीय शटलर हैं, जो कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव निकले

बैंकॉक: दिग्‍गज भारतीय महिला शटलर साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन से कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गईं हैं। साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन 2021 में हिस्‍सा लेने वाली थी, जिसकी शुरूआत मंगलवार से होना है, लेकिन अब उनसे टूर्नामेंट से हटने का आग्रह किया है। साइना नेहवाल सोमवार को हुए तीसरे टेस्‍ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं। साइना ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह टेस्‍ट कराती हुई नजर आ रही हैं। साइना ने ट्वीट किया, 'बैंकॉक में तीसरा कोविड टेस्‍ट। टूर्नामेंट कल शुरू हो रहा है।'

साइना नेहवाल के अलावा भारतीय पुरुष शटलर एचएस प्रणय भी टूर्नामेंट से पहले कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव निकले। पारुपल्‍ली कश्‍यप अस्‍पताल में निगरानी में हं। 6 जनवरी को ग्रीन जोन क्‍वारंटीन बबल में सभी 824 प्रतियोगियों का कोविड-19 टेस्‍ट निगेटिव आया था। ग्रीन जोन में वो खिलाड़ी और उनके दौरे पर साथ आने वाले तथा सभी यात्री व स्‍टेकहोल्‍डर्स, जो भी सीधे उनके संपर्क में आएं, जैसे अंपायर्स, लाइन जज, बीडल्‍यूएफ के सदस्‍य, थाईलैंड की बैडमिंटन एसोसिएशन, मेडिकल स्‍टाफ और टीवी प्रोडक्‍शन क्रू शामिल है।

बीडब्‍ल्‍यूएफ ने अपने बयान में कहा, 'सभी ग्रीन जोन हिस्‍सेदारों को अपने देश में निगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होती है। इसके बाद ही वो बैंकॉक रवाना हो सकते थे। बैंकॉक पहुंचने के बाद उन्‍हें होटल में क्‍वारंटीन रहते हुए दोबारा परीक्षण से गुजरना पड़ेगा।'

इससे पहले साइना नेहवाल ने कतारबद्ध ट्वीट में चिंता जताई थी कि एक खिलाड़ी कैसे अपने फिटनेस स्‍तर को बरकरार रखेगा जब उसे निगेटिव निकलने के बावजूद फिजियो से नहीं मिलने दिया जाएगा। उन्‍होंने आगे लिखा, 'हम सभी के निगेटिव निकलने के बावजूद भी पूरे दौरे पर ट्रेनर्स और फिजियो से नहीं मिलने दिया जाएगा। इस शो के 4 सप्‍ताह तक अपने आप को मैंटेन रखना कैसे संभव है। हम अच्‍छी स्थिति में टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं। कृपया इसको सुलझाएं बीडब्‍ल्‍यूएफ।'

साइना ने आगे लिखा, 'पूरी टीम के लिए प्रत्‍येक दिन सिर्फ एक घंटा अभ्‍यास? जिम के टाइमिंग भी वहीं हैं। मार्च में महत्‍वपूर्ण ओलंपिक क्‍वालीफिकेशन होना है और अच्‍छे आकार में लौटने के लिए यह पर्याप्‍त नहीं है।'