लाइव टीवी

सिंगापुर ओपनः साइना नेहवाल ने बिंग जियाओ को हराया, सिंधू और प्रणय के साथ क्वार्टर फाइनल में

Updated Jul 14, 2022 | 15:50 IST

Saina Nehwal, Singapore Open Super 500: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सिंगापुर ओपन सुपर 500 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Saina Nehwal
मुख्य बातें
  • सिंगापुर ओपन सुपर 500
  • साइना नेहवाल ने सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
  • सिंधू और प्रणय भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी चीन की बिंग जियाओ को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई।

लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी को 21-19, 11-21, 21-17 से मात दी। पिछले कुछ साल से चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रही साइना ने अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेल चयन ट्रायल में भाग नहीं लिया था । पिछले तीन साल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 में सेमीफाइनल में पहुंचना रहा । वह मलेशिया मास्टर्स और बार्सीलोना स्पेन मास्टर्स 2020 के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी।

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया। अब उनका सामना चीन की हान यि से होगा। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14-21, 22-20, 21-18 से जीता। अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा।

वहीं किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10-21, 21-18, 16-21 से हारकर बाहर हो गए। वहीं थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21-9, 21-13 से हराया। पुरुष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने छठी वरीयता प्राप्त मलेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन को 18-21, 24-22, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला युगल में पूजा डांडु और आरती सारा सुनील को चीन की छठी वरीयता प्राप्त लि वेन मेइ और डु यू की जोड़ी ने 21-12, 21-6 से हराया।