लाइव टीवी

सेरेना विलियम्स ने संन्यास का संकेत देने के बाद पहला मैच गंवाया

Updated Aug 11, 2022 | 17:23 IST

Serena Williams, National Bank Open Tennis: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने बुधवार को संन्यास का संकेत देने के बाद गुरुवार को नेशनल बैंक ओपन टेनिस में अपना पहला मैच गंवा दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
सेरेना विलियम्स
मुख्य बातें
  • नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट
  • सेरेना विलियम्स ने संन्यास के संकेत के बाद गंवाया पहला मैच
  • सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया था रिटायरमेंट का संकेत

सेरेना विलियम्स पेशेवर टेनिस से संन्यास का संकेत देने के बाद जब पहली बार कोर्ट पर उतरी तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दर्शकों ने 23 वर्षीय सेरेना का खड़े होकर अभिवादन किया लेकिन इस स्टार खिलाड़ी ने न मुस्कान बिखेरी ना हाथ हवा में लहराया। दर्शक इस बीच अपने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें लेते रहे।

अमेरिका की इस 40 वर्षीय खिलाड़ी को नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बेलिंडा बेनसिच ने 6-2, 6-4 से हराया। बेनसिच का सामना दो बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन गार्बिने मुगुरुजा से होगा, जिन्होंने काया कानेपी को 6-4, 6-4 से हराया।

गौरतलब है कि सेरेना ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर वोग मैगजीन के कवर के जरिए खुलासा किया था कि वो जल्द संन्यास का ऐलान कर सकती हैं। एक अन्य मैच में बियांका आंद्रीस्कु ने अलिज़े कॉर्नेट को 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया।