- भारत ने रविवार को जीते 6 और स्वर्ण पदक
- भारतीय खिलाड़ी अबतक हासिल कर चुके हैं जूनियर वर्ग में 21 और युवा वर्ग में 18 पदक
- पिछले टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते थे 14 स्वर्ण सहित कुल 39 पदक
नई दिल्ली: विनी, यक्षिका और विधि सहित भारत के छह जूनियर मुक्केबाज रविवार को जॉर्डन के अम्मान में आयोजित 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।
हिसार की विनी ने फ्लाइवेट 50 किग्रा फाइनल में कजाखस्तान की करीना तोकुबे को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से हराया। यक्षिका (52 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान की रखिमा बेकनियाजोवा के खिलाफ पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए डिवाइडेट डिसीजन में 4-1 से जीत दर्ज की। विधि को हालांकि 57 किग्रा फीदरवेट फाइनल में जॉर्डन की अया सुविनदेह के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।
गत चैंपियन निकिता चंद (60 किग्रा) ने कजाखस्तान की उल्दाना तोबे को हराकर लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता। रैफरी को तीसरे दौर के बीच में ही मुकाबला रोकना पड़ा। श्रृष्टि साठे (63 किग्रा) का कजाखस्तान की नुरसुलु सुइनेली के पास कोई जवाब नहीं था और रैफरी ने दूसरे दौर में ही मुकाबला रोककर भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया।
दूसरे राउंड में ही जीतीं रुद्रिका
रुद्रिका ने 75 किग्रा वर्ग में एकतरफा फाइनल में कजाखस्तान की शुग्लया नालीबे को 5-0 से हराया। इससे पहले माही (46 किग्रा) और पलक (48 किग्रा) को सर्वसम्मत फैसलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि सुप्रिया (54 किग्रा) उज्बेकिस्तान की उजुकजामोल युनुसोवा के खिलाफ मुकाबले को दूसरे दौर से आगे नहीं खींच पाईं।
खुशी को 81 किग्रा फाइनल में कजाखस्तान की कुराले येगिनबेकजी के खिलाफ 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि निर्झरा (+81 किग्रा) को भी उज्बेकिस्तान की सोबिराखोन सेखोबिदिनोवा के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।
साल 2021 में भारत ने जीते थे 14 स्वर्ण सहित कुल 38 पदक
आज रात कृष पाल (46 किग्रा), रवि सैनी (48 किग्रा), यशवर्धन सिंह (60 किग्रा) और ऋषभ सिंह (60 किग्रा) भी रिंग में उतरेंगे। जूनियर वर्ग में 21 और युवा वर्ग में 18 पदक के साथ भारत पहले ही इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट में 39 पदक पक्के कर चुका है। आयु वर्ग के इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग के युवा और जूनियर मुकाबले एक साथ हो रहे हैं। भारत ने 2021 में दुबई में आयोजित पिछले टूर्नामेंट में 14 स्वर्ण सहित 39 पदक जीते थे।