लाइव टीवी

माराडोना के निधन पर भावुक हुआ खेल जगत, 'ब्लैक पर्ल' बोले- 'एक दिन आसमां में साथ खेलेंगे हम'

Updated Nov 26, 2020 | 07:28 IST

Tribute to Diego Maradona : अर्जेंटीना के महान पूर्व स्टार फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर पूरा विश्व खेल जगत शोक में डूब गया। सौरव गांगुली से लेकर महान पेले तक, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
डिएगो माराडोना को खेल जगत की श्रद्धांजलि
मुख्य बातें
  • डिएगो माराडोना नहीं रहे, 60 वर्ष की आयु में निधन
  • अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी माराडोना के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर
  • सौरव गांगुली से लेकर पेले तक, तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। पेले की ही तरह दस नंबर की जर्सी पहनने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना 60 वर्ष के थे। पिछले लंबे समय से वह कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे। उनके निधन के बाद विश्व खेल जगत के तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबॉलर को श्रृद्धांजलि दी जा रही है। फीफा ने उन्हें 2001 में ब्राजील के पेले के साथ खेल के इतिहास के दो महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया था।

फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ी व ब्लैक पर्ल के नाम से मशहूर ब्राजील के पेले ने भावुक संदेश के जरिए माराडोना को श्रद्धांजलि दी। पेले ने लिखा, 'दुखद खबर। यूरोप और दुनिया ने एक खास मित्र व खिलाड़ी खो दिया। बिलकुल एक दिन हम आसमां में साथ फुटबॉल खेलेंगे।'

सौरव गांगुली ने माराडोना के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ दादा ने लिखा, 'मेरा हीरो नहीं रहा। माय मैड जीनियस। तुम्हें शांति मिले। मैं तुम्हारे लिए फुटबॉल देखता था।'

चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘फुटबॉल और विश्व खेल जगत ने आज महानतम खिलाड़ियों में से एक खो दिया । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे डिएगो माराडोना । आपकी कमी खलेगी।’

स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘खेल के महानायकों में एक एक डिएगो माराडोना का निधन। खेल जगत के लिये दुखद दिन। उनके परिवार , दोस्तों और हितैषियों के प्रति संवेदना।’

भारत के पूर्व हॉकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा ने लिखा, ‘तमाम यादों और पागलपन के लिये धन्यवाद ।’’ और भारत के पूर्व फुटबॉलर आई एम विजयन ने लिखा, ‘‘फुटबॉल के भगवान , भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’

यूरोपीय फुटबॉल संघ (UEFA) ने अपने अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरिन की तरफ से लिखा, 'मुझे डिएगो माराडोना के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक।'

फुटबॉल जगत से आए रिएक्‍शंस

फुटबॉल जगत व अन्य क्षेत्रों की हस्तियों ने भी माराडोना को श्रद्धांजलि दी। तमाम फुटबॉल संस्थाओं ने भी इस महानतम फुटबॉल खिलाड़ी को सलाम किया। माराडोना ने हाल ही में ब्रेन सर्जरी कराई थी।