लाइव टीवी

बबीता फोगाट ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, दी आदत सुधारने की नसीहत

Updated Apr 17, 2020 | 14:18 IST

महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट द्वारा कोरोना वायरस और तब्लीगी जमात को लेकर जो ट्वीट किया था उसपर विवाद बढ़ गया है और सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। बबीता को धमकियां भी मिल रही हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
babita Phogat
मुख्य बातें
  • बबीता ने कोरोना संक्रमण को देश में फैलाने के लिए तब्लीगी जमात को ठहराया है जिम्मेदार
  • उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सच सुनने या सुधर जाने की नसीहत दी है
  • बबीता ने कहा कि मुझे धमकियां मिल रही हैं लेकिन मैं डरने वाली नहीं, सच बोलती रहूंगी

नई दिल्ली: महिला पहलवान बबीता फोगाट को कोरोना वायरस और उसे देश में फैलाने में तब्लीगी जमात के लोगों की भूमिका को लेकर सोशल मीडिया दो फाड़ में बंट गया है। कुछ लोग उनके इस ट्वीट को आधार बनाते हुए उनके अकाउंट को संस्पेंड करने की वकालत कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं। 

बबीता ने तब्लीगी जमात को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया, कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।' इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक धड़ा #SuspendBabitaPhogat के हैश टैग के साथ ट्वीट कर रहा है तो दूसरा #ISupportBabitaPhogat हैश टैग के साथ। 

ऐसे में बबीता की बहन गीता फोगाट ने भी उनके समर्थन में ट्वीट किया, हम 'निडर' होकर 'देश' के लिए खेलते हैं ओर हम 'निडर' होकर ही 'देशहित' के लिए बोलते रहेंगे!!' इसके अलावा भी बबाती ने एक और वीडियो संदेश के जरिए अपनी सफाई सबके सामने रखी है कहा, यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।' 

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बबीता ने वीडियो मैसेज में कहा, पिछले दिनों मैंने कुछ ट्वीट किए थे जिसमें उसके बाद से काफी लोग मुझे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, ट्विटर पर काफी गलत गलत मैसेज दे रहे हैं। गालियां दे रहे हैं। और कुछ लोग तो फोन करके भी धमकियां दे रहे हैं। तो उन लोगों को मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कान खोलकर एक बात सुन लो और दिमाग में बैठा लेना कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं कि तुम्हारी धमकियों से डरकर घर पर बैठ जाउंगी। मैं तुम्हारी धमकियों से नहीं डरने वाली बबीता फोगाट हूं। अपने देश के लिए हमेशा लड़ने वाली ऐसे ही आगे भी बोलती रहूंगी और  लड़ती रहूंगी।'

आदत सुधार लो या सच सुनना सीख लो
अपने ट्वीट का एक बार फिर बचाव करते हुए बबीता ने कहा, मैंने जो ट्वीट किया है उसमें कुछ भी गलत नहीं है और मैं उसपर आगे भी कायम रहूंगी। मैंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया। आप लोगों से पूछना चाहती हूं क्या तब्लीकी जमात वाले अभी भी नंबर वन पर नहीं बने हुए। क्या तब्लीकी जमात वालों की संख्या अभी भी नंबर वन पर नहीं है। क्योंकि अगर तब्लीकी जमात वालों ने कोरोना संक्रमण को नहीं फैलाया होता तो अबतक लॉकडाउन भी खुल गया होता और हिंदुस्तान से कोरोना भी हार गया होता। तो जिन लोगों को सच सुनने में परेशानी है वो लोग एक बात और सुन लें कि मैं हमेशा सच बोलती रहूंगी और लिखती रहूंगी। क्योंकि आपलोग अगर सच सुनना पसंद नहीं करते तो या तो अपनी आदत सुधार लें या सच सुनने की आदत डाल लें।'

इसलिए लिया जायरा वसीम का नाम
कश्मीरी अदाकारा जायरा वसीम ने फोगाट परिवार पर बनी फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद जायरा ने कुछ और फिल्में की और अचानक से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया कि फिल्मों में काम करना इस्लाम के खिलाफ है। ऐसे में बबीता ने उनके नाम का इस्तेमाल ट्रोलर्स को जवाब देने में किया।