लाइव टीवी

CWG 2022: ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने क्यों लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप? जानिए पूरी कहानी, उनकी जुबानी

Updated Jul 26, 2022 | 12:04 IST

Lovlina Borgohain makes mental harassment claims: ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आगाज से पहले बड़ा दावा किया है। भारतीय बॉक्सर ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
लवलीना बोरगोहेन
मुख्य बातें
  • बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  • लवलीना गेम्स की तैयारी में जुटी हैं
  • लवलीना ने कहा- BFI राजनीति कर रहा

भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। लवलीना इन दिनों बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की तैयारियों में जुटी हैं ताकि एक और मेडन भारत को जिता सकें। हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स के आगाज से पहले लवलीना ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीएफआई उनके साथ गंदी राजनीति कर रहा है। लवलीना ने कहा कि उनके कोचों को बार-बार हटाया जा रहा है, जिसके चलते मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा रहा है।

'हजार बार हाथ जोड़ने के बाद...'

लवलीना ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरा बहुत उत्पीड़न हो रहा है। हर बार, मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल जिताने में मदद की, उन्हें बार-बार हटाकर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और प्रतियोगिता में हमेशा परेशान करते हैं। इनमें से एक कोच संध्या गुरुंग जी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी हैं। मेरे दोनों कोच को कैम्प में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद देर से शामिल किया जाता है। मुझे इससे ट्रेनिंग मैं बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मानसिक प्रताड़ना तो होती ही हैं।'

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: ट्रायल्स में छाईं मुक्केबाज निकहत और लवलीना, भारतीय टीम में जगह की पक्की

'मैं गेम में कैसे फोकस करूं'

लवलीना ने आगे लिखा, 'अभी मेरे कोच संध्या गुरुंग जी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं और उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम्स के आठ दिन पहले रुक गया है। मेरे दूसरे कोच को भी इंडिया वापस भेज दिया गया है। मेरे इतने गुजारिश करने के बाद भी ऐसा हुआ है। इससे मुझे बहुत मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं गेम में कैसे फोकस करूं। इसके चलते मेरा लास्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हो गई। इस पॉलिटिक्स के चलते मैं अपना कॉमनवेल्थ गेम्स खराब नहीं करना चाहती हूं। आशा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस पॉलिटिक्स को तोड़ कर मेडल ला पाऊं। जय हिंद।'

लवलीना के सपोर्ट में प्रियंका

लवलीना के मानसिक प्रताड़ना की शिकायत करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके सपोर्ट में आगे आई हैं। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'लवलीना हमारे राष्ट्र के लिए एक संपत्ति हैं। उन्हें हर तरह से प्रोत्साहित और उनका सपोर्ट किया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सरकार उनकी शिकायत पर गौर करेगी और उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।'