लाइव टीवी

अगले साल भी ओलंपिक आयोजन में दिक्कत आई तो क्या होगा, अधिकारियों ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Updated Apr 14, 2020 | 17:03 IST

टोक्यो ओलंपिकः इस साल जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंंपिक व पैरालंपिक खेलों को कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल तक के लिए स्थगित किया गया है, लेकिन अब नई खबरें सामने हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Olympics
मुख्य बातें
  • क्या अगले साल भी नहीं हो पाएगा टोक्यो ओलंपिक 2020?
  • 2021 में आयोजन को लेकर उठे हैं तमाम सवाल
  • अब बेबस अधिकारियों ने दे डाला चौंकाने वाला बयान

टोक्योः कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इंसान तो इंसान, कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जो इससे प्रभावित नजर नहीं आ रहा है। खेल जगत पर भी इसका गहरा असर पड़ा और एक के बाद एक खेल आयोजनों के रद्द व स्थगित होने का सिलसिला जारी है। सबसे बड़ी खबर रही टोक्यो ओलंपिक से जुड़ी, जिसे 1 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब उससे भी बड़ा सवाल सामने आकर खड़ा हो गया है, कि क्या होगा अगर अगले साल भी ओलंपिक के आयोजन में दिक्कत आई,,इस पर मंगलवार को आयोजकों ने चौंकाने वाला बयान दिया है। 

हालातों के सामने बेबस नजर आ रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर इन खेलों को फिर से स्थगित किया जाता है तो उनके पास कोई दूसरी योजना (बी प्लान) नहीं है। तोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि आयोजक अभी यही सोचकर तैयारी कर रहे हैं ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से जबकि परालंपिक 24 अगस्त से शुरू होंगे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापानी अधिकारियों ने ओलंपिक के एक साल तक स्थगित करने के फैसले के बाद नयी तिथियां निर्धारित की थी। तकाया ने टेलीकान्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम नये लक्ष्य की तरफ काम कर रहे हैं। हमारा कोई ‘बी प्लान’ नहीं है।’’ महामारी के फैलने और हजारों लोगों की मौत को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या केवल 15 महीनों में ओलंपिक का आयोजन करना संभव होगा। कई जापानी पत्रकारों ने भी ये सवाल उठाया था।

उधर, दुनिया के कुछ खिलाड़ियों ने भी अगले साल तक ओलंपिक स्थगित होने की खबर पर निराशा जताई थी। दरअसल, खिलाड़ी ओलंपिक के हिसाब से खुद को तैयार कर रहे थे और कुछ तैयारी पूरी भी करने के करीब थे। अब जब ओलंपिक स्थगित हो गया है, तो उनको अगले साल जुलाई तक अपनी इसी मेहनत को जारी रखना होगा और फिटनेस को बरकरार रखने की चुौनौती होगी।