लाइव टीवी

Tokyo Olympics Today, 27th July: ओलंपिक में मंगलवार को ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का का प्रदर्शन

Updated Jul 27, 2021 | 21:10 IST

India in Tokyo Olympics Day 5: टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों के हाथ कोई नहीं मेडल नहीं लगा। जानिए मंगलवार को खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
मुख्य बातें
  • टोक्यो ओलंपिक 2022 पांचवां दिन
  • भारत को कोई मेडल नहीं मिला
  • कई स्पर्धा से खिलाड़ी हुए बाहर

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का आज (27 जुलाई) का प्रदर्शन इस प्रकार रहा।

निशानेबाजी :

दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में मनु भाकर और सौरभ चौधरी पहले चरण में शीर्ष पर रहने के बाद दूसरे चरण में सातवें स्थान पर रहकर बाहर।

इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल पहले चरण में 17वें स्थान पर रहकर बाहर।

दस मीटर एयर राइफल में इलावेनिल वालारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार 12वें, अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार 18वें स्थान पर रहे।


हॉकी:

पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 1-7 से हारने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हराया।


मुक्केबाजी:

लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं के 69 किलो वर्ग में जर्मनी की नेदिन एपेट्ज को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।


बैडमिंटन:

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने आखिरी ग्रुप मैच में जीत दर्ज की लेकिन तीन मैचों में दो जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर।


टेबल टेनिस :

अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे अचंत शरत कमल मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन चीन के मा लोंग से 1-4 से हारे। टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त।


सेलिंग:

भारतीय सेलर विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन छह रेस के बाद क्रमश: 22वें और 33वें स्थान पर।