लाइव टीवी

राफेल नडाल ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, 1000 मैच जीतने वाले क्लब में हुई एंट्री

Updated Nov 05, 2020 | 18:23 IST

Rafael Nadal enters 1000 wins club: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल अपने नाम कर ली है। उनकी 1000 मैच जीतने वाले क्लब में एंट्री हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
राफेल नडाल

पेरिस: बीस बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। वह टेनिस इतिहास में ओपन इरा में 1000 एकल मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने यह मुकाम बुधवार को पेरिस मास्टर्स में फेलेसियानो लोपेज को 4-6, 7-6 (5), 6-4 से मात दे कर हासिल किया। इस जीत के साथ नडाल टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

टेनिस में 1000 या इससे ज्यादा एकल मैच जीतने के मामले में नडाल से पहले जिम्मी कोन्नोर्स (1,274-283), रोजर फेडरर (1,242-271), इवान लेंडल (1,068-242) हैं। एटीपी वेबसाइट ने नडाल के हवाले ले लिखा है, '1000 मैच जीतने का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं। इसका मतलब है कि मैंने लंबे समय तक अच्छी टेनिस खेली है।'

उन्होंने कहा,  'इस आंकड़े पर पहुंचने का मतलब है कि मैं काफी वर्षों से अच्छा खेल रहा हूं। यह ऐसी चीज है जो मुझे खुशी देती है।' उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की।'