लाइव टीवी

यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स ने PKL सेमीफाइनल में जगह पक्की की

Pro Kabaddi League Eliminator
Updated Feb 21, 2022 | 23:20 IST

UP Yoddha and Bengaluru Bulls in PKL Semi-Finals: प्रो कबड्डी लीग के अहम एलिमिनेटर मैच जीतकर यूपी और बेंगलुरू की टीमें पीकेएल सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

Loading ...
Pro Kabaddi League EliminatorPro Kabaddi League Eliminator
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
प्रो कबड्डी लीग एलिमिनेटर
मुख्य बातें
  • प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल)
  • यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स सेमीफाइनल में पहुंचीं
  • दोनों टीमों ने पीकेएल के एलिमिनेटर मैच जीते

यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स ने सोमवार को यहां अपने एलिमिनेटर मुकाबले जीतकर प्रो कबड्डी लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रदीप नारवाल के 18 अंक की बदौलत यूपी योद्धा ने पहले एलिमिनेटर में पुणेरी पल्टन को 42-31 से हराया जबकि दूसरे एलिमिनेटर में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाइंट्स को 49-29 हराय।

सेमीफाइनल में यूपी योद्धा का सामना बुधवार को लीग अंक तालिका में शीर्ष पर रहे पटना पाइरेट्स से होगा जबकि इसी दिन बेंगलुरू बुल्स की भिड़ंत दबंग दिल्ली से होगी।

पहले हाफ के शुरुआती मिनटों में आठ अंक से पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। नरवाल का नितीश कुमार (तीन अंक) और सुमित (पांच अंक) ने अच्छा साथ दिया।