लाइव टीवी

Wimbledon 2021: वीनस विलियम्स ने अपने 90वें ग्रैंड स्लैम में 90वीं जीत दर्ज की

Updated Jun 30, 2021 | 00:18 IST

Wimbledon 2021, Day-2, Women's Singles, Venus Williams win: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने विंबलडन 2021 में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बना्ई। ये उनकी ग्रैंडस्लैम में 90वीं जीत है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
वीनस विलियम्स।
मुख्य बातें
  • विंबलडन 2021, दूसरा दिन- महिला सिंगल्स में वीनस विलियम्स की शानदार जीत
  • वीनस विलियम्स ने करियर के 90वें ग्रैंडस्लैम में 90वीं जीत दर्ज करके इतिहास रचा
  • एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डिएगो श्वार्त्जमैन मेन्स सिंगल्स के अगले दौर में जगह बनाने में सफल हुए

अमेरिकी धुरंधर टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपने करियर के 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज करते हुए विम्बलडन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पांच बार की चैम्पियन 41 बरस की वीनस ने 2018 के बाद विम्बलडन में पहला मैच जीता है। उन्होंने रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कू को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस इस सप्ताह रैंकिंग में 111वें स्थान पर थी और पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में पहले या दूसरे दौर में ही हार गई थी। दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा और 18 मैच स्थगित हो गए।

पुरुष वर्ग में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने 15वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनाउर को 6-3, 6-4, 6-7, 7-6 से हराया। चौथी रैंकिंग वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव, नौवीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन ओर 26वीं रैकिंग वाले फेबियो फोगनिनी भी अगले दौर में पहुंच गए।