लाइव टीवी

Shooting Nationals: विजयवीर ने जीते तीन गोल्‍ड, जीतू राय ने भी मारी बाजी

Updated Dec 29, 2019 | 21:40 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

विजयवीर (580) जूनियर सेक्‍शन के पोडियम पर भी उदयवीर (574) और हर्ष गुप्‍ता (572) से आगे रहे। उन्‍होंने उदयवीर और उनीश होलिंदर (1699) के साथ मिलकर जूनियर में टीम गोल्‍ड मेडल भी जीता।

Loading ...
विजयवीर सिद्धू

भोपाल: चंडीगढ़ के विजयवीर सिद्धू ने रविवार को राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर स्‍टेंडर्ड पिस्‍टल इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता। विजयवीर ने 580 का स्‍कोर करते हुए गोल्‍ड मेडल जीता जबकि गुरप्रीत सिंह (578) और उदयवीर सिद्धू (574) ने क्रमश: सिल्‍वर व ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।  विजयवीर (580) जूनियर सेक्‍शन के पोडियम पर भी उदयवीर (574) और हर्ष गुप्‍ता (572) से आगे रहे। उन्‍होंने उदयवीर और उनीश होलिंदर (1699) के साथ मिलकर जूनियर में टीम गोल्‍ड मेडल भी जीता।

गुरप्रीत, नीरज कुमार और गुरमीत की आर्मी मार्क्‍समैन यूनिट (एएमयू) ने सीनियर की 25 मीटर स्‍टेंडर्ड पिस्‍टल इवेंट में 1707 के स्‍कोर के साथ गोल्‍ड मेडल जीता। चंडीगढ़ के विजयवीर, उदयवीर और होलिंदर कुमार (1693) और हरियाणा के आदर्श सिंह, मंदीप सिंह और अनीश (1689) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्‍थान पर रहे। 

पुरुषों की 50 मीटर पिस्‍टल इवेंट में बीएसएफ के सिब कुमार घोष ने गोल्‍ड मेडल जीता। वहीं विश्‍व चैंपियनशिप के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट जीतू राय ने टीम गोल्‍ड मेडल जीता। विजयवीर ने पुरुषों की 25 मीटर स्‍टेंडर्ड पिस्‍टल , जूनियर पुरुष और जूनियर पुरुष टीम गोल्‍ड मेडल जीते।