लाइव टीवी

Commonwealth Games 2022: विकास ठाकुर ने जीता सिल्‍वर मेडल, वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला 8वां पदक

Updated Aug 02, 2022 | 21:35 IST

Vikas Thakur wins Silver Medal: भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किग्रा वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता है। भारत ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में वेटलिफ्टिंग में आठवां पदक जीता।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
विकास ठाकुर
मुख्य बातें
  • विकास ठाकुर ने 96 किग्रा वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता
  • भारतीय वेटलिफ्टिंग दल ने सीडब्‍ल्‍यूजी 2022 में आठवां मेडल जीता
  • यह विकास ठाकुर का कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में तीसरा मेडल रहा

बर्मिंघम: भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने मंगलवार को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में वेटलिफ्टिंग स्‍पर्धा में 96 किग्रा वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता। विकास ठाकुर ने स्‍नैच में 155 किग्रा जबकि क्‍लीन एंड जर्क में 199 किग्रा वजन उठाया। इस तरह उन्‍होंने कुल 346 किग्रा का भार उठाया और वो दूसरे स्‍थान पर रहे। यह विकास ठाकुर का कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में तीसरा पदक है। इससे पहले 2014 ग्‍लास्‍गो कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में उन्‍होंने सिल्‍वर जबकि 2018 गोल्‍ड कोस्‍ट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था।

भारतीय वेटलिफ्टिंग दल ने बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में आठवां मेडल जीता। मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता शिउली, संकेत सरगर, बिंदियारानी रानी, गुरुरजा पुजारी और हरजिंदर कौर पोडियम में खड़े हो चुके हैं।

इससे पहले चौथ दिन हरजिंदर कौन ने महिलाओं के 71 किग्रा वर्ग में कुल 212 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था। नाइजीरिया की भारोत्तोलक जॉय ओगबोने एजे क्‍लीन एंड जर्क राउंड में तीनों प्रयासों में असफल रहीं, जिसकी बदौलत हरजिंदर कौर को मेडल मिला। इस स्‍पर्धा में इंग्‍लैंड की साराह डेविस ने गोल्‍ड मेडल जीता था।