साल 2020 में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया रहा। वायरस के कारण पूरी दुनिया थम सी गई, जिसका असर भारतीय खेल जगत पर भी पड़ा। कोरोना के चलते कई टूर्नामेंट्स को स्थगित करना पड़ा तो कई प्रतियोगिताओं रद्द कर दी गईं। हालांकि, इस साल भारतीय खिलाड़ियों को जितने भी अवसर मिले, उसे भुनाने में खिलाड़ियों ने पूरी जी जान लगा दी। किसी खिलाड़ी ने जहां टेनिस में धमास मचाया वहीं किसी ने फॉर्मूला टू रेस में झंडे गाड़ दिए। आइए, साल 2020 में भारतीय खेल जगत में की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।
भारतीय खेल जगत में 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां
1. सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल का युगल खिताब जीता
2. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में गोल्ड जीता
3. भारत ने प्रो हॉकी लीग में नीदरलैंड को लगातार दो बार हराया, ऐसा 36 साल बाद हुआ
4. सर्जरी के बाद भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
5. रेसर जेहान दारूवाला फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने
क्या आपको मालूम है कि सानिया मिर्जा ने किस खिलाड़ी संग होबार्ट खिताब जीता?
1. एलिसा लेबनोवा
2. बारबोरा स्ट्राइकोवा
3. मार्टिना हिंगिस
4. नादिया किचेनोक