ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कार रेसिंग ड्राइवर कई सालों से इस खेल में अपनी किस्मत आ रही थीं। पांच साल पहले यानी 2015 में रेनी ग्रैसी ऑस्ट्रेलिया की पहली पूर्णकालिक महिला कार रेसर बनीं, लेकिन जल्द ही अन्य महिला ड्राइवर ने उन्हें रेस में पीछे छोड़ दिया। इसके बाद से ग्रैसी को स्पॉन्सर भी नहीं मिल पा रहे थे।
25 वर्षीया रेनी ग्रैसी वी8 सुपरकार ड्राइवर थीं। इस खेल से उन्हें अपेक्षा के मुताबिक कमाई नहीं हो रही थी। पैसों की तंगी के चलते रेनी ने कार रेस छोड़ने का फैसला कर लिया। उन्होंने पोर्न स्टार बनने की ठानी और अब वो प्रति सप्ताह 25 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपए कमाती हैं।
पता हो कि 2015 में ग्रैसी ऑस्ट्रेलिया की पहली पूर्णकालिक महिला कार ड्राइवर बनी थीं। हालांकि, दो साल बाद उनका विकल्प खोज लिया गया। कार रेस के प्रदर्शन में गिरावट के कारण उन्हें एक स्थानीय यार्ड में नौकरी करनी पड़ी। रेनी ग्रैसी बहुत परेशान थीं क्योंकि उन्हें फंड नहीं मिल रहे थे और न ही कोई स्पॉन्सर।
एक अखबार से बातचीत करते हुए रेनी ग्रैसी ने कहा था, 'मैंने (पोर्न इंडस्ट्री) यहां आकर बिलकुल सही किया। मुझे अपने फैसले पर नाज है। इस पेशे से मुझे आर्थिक रूप से मजबूती मिली, जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मुझे यह काफी रास आया।'पोर्न इंडस्ट्री के जरिये अपनी कमाई के बारे में बात करते हुए ग्रैसी ने कहा, 'मैं अपनी नग्न फोटोज बेचती हूं और लोग इसके एवज में मुझे टिप देते हैं। मेरे ऊपर 30 साल का हाउसिंग लोग था, लेकिन मैं अब इसे एक साल में ही पूरा कर दूंगी।'