लाइव टीवी

लूट लो! इतने सस्ते मिल रहे हैं Xiaomi, Samsung, Oppo जैसी कंपनियों के फोन्स

Updated Jun 29, 2022 | 15:55 IST

Amazon Fab Phones Fest sale ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव है। अमेजन ने जानकारी दी है कि ग्राहक सेल के दौरान टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं। इस सेल में Tecno, Xiaomi, Samsung, Apple, Realme और iQoo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स दिए जा रहे हैं।

Loading ...
Photo Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • iPhone 13 को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है
  • Redmi 10A की बिक्री 8,999 रुपये में की जा रही है
  • Samsung Galaxy M53 5G की बिक्री 26,499 रुपये में की जा रही है

Amazon Fab Phones Fest sale ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव है। अमेजन ने जानकारी दी है कि ग्राहक सेल के दौरान टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं। इस सेल में Tecno, Xiaomi, Samsung, Apple, Realme और iQoo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स दिए जा रहे हैं। अमेजन की ये सेल 30 जून तक जारी रहेगी। साथ ही अमेजन द्वारा स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर्स और चुनिंदा बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। 

अमेजन फैब फोन्स फेस्ट सेल के दौरान अमेजन द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही अमेजन प्राइम मेंबर्स 20,000 रुपये तक बचत भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में। 

Gmail offline: बिना इंटरनेट ऐसे भेजें Email, जानें तरीका

सेल के दौरान iPhone 13 को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह Tecno Spark 8 Pro  को 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 9,699 रुपये में, Tecno Pop 5 LTE को 27 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 6,599 रुपये में और Tecno Spark 8T को 29 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

वहीं, सेल में Redmi 9A Sport की बिक्री 6,899 रुपये की शुरुआती कीमत में, Mi 11 Lite NE 5G की 24,999 रुपये में और Redmi 10A की 8,999 रुपये में की जा रही है। इसके अलावा ग्राहक Xiaomi 11T Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट को 10,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

इसी तरह अमेजन की सेल में Samsung Galaxy M33 5G की बिक्री 14,999 रुपये में और Samsung Galaxy M53 5G की बिक्री 26,499 रुपये में की जा रही है। 

सेल के दौरान ग्राहक iQoo Neo 6 को 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में और  iQoo Z5 5G को 23,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इनके अलावा iQoo 9 SE 5G को ग्राहक 33,990 रुपये और iQoo Z6 Pro को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Samsung का 64MP कैमरे वाला ये फोन हुआ सस्ता, अभी 12,999 रु में खरीदें

अंत में ओप्पो फोन्स की बात करें तो ग्राहक Oppo A15s को 9,990 रुपये, Oppo A31 को 11,990 रुपये, Oppo A54 को 10,990 रुपये और Oppo A74 5G को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं।