लाइव टीवी

Amazon सेल: TV और स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं सस्ते, यहां जानें टॉप डील्स

Updated Apr 06, 2022 | 13:52 IST

Amazon Mobile Savings Days और TV Savings Days sales ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कहा है कि ग्राहक Mivi, Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme, Redmi और iQoo जैसी कंपनियों के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • ये सेल 9 अप्रैल तक जारी रहेगी
  • Citibank केडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है
  • ग्राहक एडिशनल एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं

Amazon Mobile Savings Days और TV Savings Days sales ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कहा है कि ग्राहक Mivi, Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme, Redmi और iQoo जैसी कंपनियों के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म पर Redmi, OnePlus, Samsung और Sony जैसी कंपनियों के स्मार्ट TV मॉडल्स पर 55 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। ये सेल 9 अप्रैल तक जारी रहेगी। 

Amazon Mobile Savings Days sale में  OnePlus Nord CE 2 5G, OnePlus Nord 2 5G, OnePlus 9RT, Samsung Galaxy M32 5G, Mi 11X, Xiaomi 11 Lite NE 5G, iQoo 9 Pro 5G और iQoo 9 SE जैसे स्मार्टफोन्स पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

WhatsApp Tips: अपने चैट बैकअप्स को ऐसे करें सिक्योर, जानें तरीका

साथ ही Amazon, Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड और Citibank केडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रहा है। साथ ही ग्राहक एडिशनल एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। 

स्मार्टफोन डील्स की बात करें तो सेल में OnePlus Nord CE 2 5G की बिक्री 21,999 रुपये में और OnePlus Nord 2 5G की बिक्री 28,499 रुपये में की जा रही है। इन कीमतों में फोन को ग्राहक एलिजिबल कार्ड्स से इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट प्राप्त करने के बाद खरीद सकेंगे। इसी तरह OnePlus 9RT को 38,999 रुपये, OnePlus 9R को 33,999 रुपये, OnePlus 9 Pro को 49,199 रुपये और OnePlus 9 को ग्राहक ऑफर्स के साथ 35,599 रुपये में खरीद सकते हैं। 

सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ Samsung Galaxy M32 को 11,749 रुपये और Mi 11X को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह ग्राहक बैंक डिस्काउंट के साथ Xiaomi 11 Lite NE 5G को 21,999 रुपये, Mi 11X Pro को 31,999 रुपये और Redmi 11 Pro+ 5G को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Realme C31 की भारत में आज है पहली सेल, कीमत 8,999 रुपये, नोट कर लें टाइम

इन सबके अलावा ऑफर्स के साथ iQ 9 Pro 5G को 64,990 रुपये में, iQOO 9 SE को 33,990 रुपये में और iQOO Z6 को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

टीवी मॉडल्स की बात करें तो OnePlus 32Y1S TV को ऑफर्स के साथ 16,499 रुपये में, Redmi TV 32-इंच HD ready TV को 15,499 रुपये में, Redmi TV 50-inch 4K UHD को 34,999 रुपये में और Mi 43-inch 4K UHD TV को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह के कई और डील्स को Amazon पर जाकर देखा जा सकता है।