लाइव टीवी

भारत में अब इतने महंगे हुए Apple के AirPods, जानें नई कीमतें

Updated Apr 05, 2022 | 20:31 IST

Apple AirPods Pro, AirPods (3rd generation) और AirPods Max‌ की कीमत भारत में बढा दी गई है। इनकी कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं।

Loading ...
Photo Credit- Apple
मुख्य बातें
  • Apple AirPods Pro की कीमत 1,400 रुपये तक और AirPods (3rd generation) की कीमत 2,000 रुपये तक बढ़ाई गई है
  • AirPods Max‌ की कीमत 7,100 रुपये तक बढ़ाई गई है
  • नई कीमतों को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है

Apple AirPods Pro, AirPods (3rd generation) और AirPods Max‌ की कीमत भारत में बढा दी गई है। इनकी कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। 

Apple AirPods Pro की कीमत 1,400 रुपये तक और AirPods (3rd generation) की कीमत 2,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। वहीं, AirPods Max‌ की कीमत 7,100 रुपये तक बढ़ाई गई है। नई कीमतों को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी की वजह नहीं बताई है। 

बेहतरीन डिस्प्ले के साथ Samsung का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

AirPods Pro, AirPods (3rd generation) और AirPods Max की नई कीमतों को सबसे पहले एक टिप्स्टर द्वारा स्पॉट किया गया था। 

कीमतों में हुए बदलाव के बाद अब Apple AirPods Pro की कीमत 1,400 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 24,900 रुपये की जगह 26,300 रुपये, AirPods (3rd generation) की कीमत 2,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 18,500 रुपये की जगह 20,500 रुपये और AirPods Max‌ की कीमत 6,200 रुपये की बढ़ोतरी के बाद ‌59,900 रुपये की जगहग 66,100 रुपये कर दी गई है। 

Explainer: जानें क्या है Clickjacking और लोगों को फंसाने के लिए हैकर्स इसका कैसे करते हैं इस्तेमाल?

Apple AirPods Pro को भारत में साल 2019 में लॉन्च किया गया था। वहीं, AirPods (3rd generation) की लॉन्चिंग भारत में पिछले साल सितंबर में की गई थी। इसी तरह भारत में AirPods Max‌ को साल 2020 में पेश किया गया था।