- 239 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है
- 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 23 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है
- 119 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी दी जाती है
Jio अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। कंपनी ग्राहकों को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के प्लान्स ऑफर करती है। इन प्लान्स में ग्राहकों को अलग-अलग अमाउंट में डेटा भी दिया जाता है। ऐसे में अगर आप जियो के ग्राहक हैं और 1.5GB डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं। तो हम यहां आपको 250 रुपये से कम में आने वाले ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले 239 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100SMS दिए जाते हैं। साथ ही इसमें ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।
ये हैं 250 रुपये से कम में आने वाले Airtel के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, देखें लिस्ट
इसके बाद 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 23 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। साथ ही इसमें 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान में भी 239 रुपये वाले प्लान की तरह JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस ग्राहकों को दिया जाता है।
टेलीकॉम कंपनियों को TRAI का निर्देश, 28 की जगह 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान करें ऑफर
अंत में 119 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस दौरान इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं। इस प्लान में टोटल 21 GB डेटा ग्राहकों को मिलता है। साथ ही ऊपर के दो प्लान्स की ही तरह JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी दिया जाता है।
आपको बता दें इन सभी प्लान्स में ग्राहकों को डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी इंटरनेट मिलना जारी रहेगा। हालांकि, स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।