लाइव टीवी

Realme DIZO के नेकबैंड पैटर्न वाले नए ईयरफोन्स हुए लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये, 30 घंटे चलेगी बैटरी

Updated May 17, 2022 | 20:55 IST

Realme के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रैंड DIZO ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नेकबैंड पैटर्न वाले नए Dizo Wireless Dash ईयरफोन्स को लॉन्च किया है। ये कंपनी का सस्ता हेडसेट है। कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स इसे फुल चार्ज में 30 घंटे तक चला सकेंगे।

Loading ...
Photo Credit- Dizo
मुख्य बातें
  • Dizo Wireless Dash की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है
  • ग्राहक इसे 24 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे
  • इस डिवाइस को क्लासिक ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Realme के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रैंड DIZO ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नेकबैंड पैटर्न वाले नए Dizo Wireless Dash ईयरफोन्स को लॉन्च किया है। ये कंपनी का सस्ता हेडसेट है। कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स इसे फुल चार्ज में 30 घंटे तक चला सकेंगे। इसमें गेमिंड मोड भी दिया गया है। 

Dizo Wireless Dash की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 24 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। सेल के बाद इस डिवाइस की कीमत 1,599 रुपये हो जाएगी। इस डिवाइस को क्लासिक ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Crossbeats की नई वॉच लॉन्च, 8GB स्टोरेज, ब्लड प्रेशर ट्रैकर और voice रिकॉर्डर जैसे हैं फीचर्स

Dizo Wireless Dash के स्पेसिफिकेशन्स 

नेकबैंड पैटर्न वाले इन ईयरफोन्स में Bass Boost+ एल्गोरिद्म बेस्ड 11.2mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें SBC ऑडियो कोडेक और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट भी दिया गया है। 

कंपनी के दावे के मुताबिक Dizo Wireless Dash को सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलाया जा सकता है। USB-C पोर्ट के जरिए इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। 

इस डिवाइस में ब्लिंक चार्ज फीचर भी दिया गया है। इसके जरिए डिवाइस को महज 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसमें स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन बैंड दिया गया है। ये डिवाइस वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड है। 

Dizo Wireless Dash ईयरबड्स में इंस्टैंट मैग्नेटिक कनेक्शन का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में इस्तेमाल ना होने पर इन्हें एक साथ पेयर कर रखा जा सकता है और बैटरी बचाई जा सकती है। 

स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की इस साल के पहले चंद्र ग्रहण की अद्भुत तस्वीर

गेमर्स के लिए इसमें 88ms सुपर लो लेटेंसी गेमिंड मोड भी दिया गया है। क्लियर कॉल्स के लिए इसमें ENC का भी सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में सिंगल बटन के साथ स्मार्ट कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इससे म्यूजिक प्ले/पॉज और ट्रैक चेंज करने जैसे काम किए जा सकते हैं।