- Dyson V15 Detect की कीमत भारत में 65,900 रुपये रखी गई है
- ग्राहक इसे अमेजन, Dyson की वेबसाइट और Dyson डेमो स्टोर्स से खरीद सकते हैं
- अमेजन से ग्राहक इसे बुधवार यानी कल तक 62,900 रुपये में खरीद सकते हैं
Dyson V15 Detect vacuum cleaner को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। इस कॉर्ड-फ्री वैक्यूम क्लीनर में लेजर डस्ट डिटेक्शन 60 मिनट फेड-फ्री सक्शन और फाइव-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है। इस वैक्यूम क्लीनर को अमेजन, Dyson की वेबसाइट और Dyson डेमो स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Dyson V15 Detect की कीमत भारत में 65,900 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन, Dyson की वेबसाइट और Dyson डेमो स्टोर्स से खरीद सकते हैं। अमेजन से ग्राहक इसे बुधवार यानी कल तक 62,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
Flipkart सेल: नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो मिस ना करें ये डील
Dyson V15 Detect के स्पेसिफिकेशन्स
इस कॉर्ड -फ्री Dyson V15 Detect वैक्यूम क्लीनर में 60 मिनट तक फेड-फ्री सक्शन और फाइव-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है। इस नए वैक्यूम क्लीनर में Dyson Hyperdymium मोटर भी दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये 240 watts तक सक्शन जनरेट करेगा।
इस वैक्यूम क्लीनर में दिया गया लेजर डस्ट डिटेक्शन फीचर एंगल्ड ग्रीन लेजर का इस्तेमाल करता है। ये क्लीनर हेड पर इंटीग्रेटेड है। ऐसे में ये आंख से दिखाई ना देने वाली गंदगी को भी साफ कर देता है। इसमें एक LCD स्क्रीन भी दी गई है जो डस्ट पार्टिकल के मेजर और काउंट को डिस्प्ले करती है।
खरीदना चाहते हैं पोर्टेबल फ्रिज? 10 हजार के अंदर यहां देखें बेस्ट ऑप्शन्स
Dyson V15 Detect में डी-टैंगलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये लंबे बालों और पेट हेयर को एंटी-टैंगल कॉनिकल ब्रश बार के जरिए साफ कर देती है। कंपनी के मुताबिक ये 0.3 microns तक की गंदगी को भी साफ करने में सक्षम है।