लाइव टीवी

TikTok की कमी को दूर करेगा Instagram Reels, फेसबुक ने लॉन्च किया ये फीचर

Updated Aug 06, 2020 | 11:43 IST

Instagram Reel Launch: टिक टॉक जैसे इस्टाग्राम फीचर Reels को एक साथ 50 देशों में लॉन्च किया जा रहा है। इंस्टाग्राम की इस सर्विस में यूजर्स को टिकटॉक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Loading ...
Facebook ने लॉन्च किया TikTok जैसा Instagram Reels
मुख्य बातें
  • फेसबुक ने Instagram Reels ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है।
  • टिक टॉक के फाउंडर फेसबुक पर चोरी का आरोप लगा चुके हैं।
  • जानिए Instagram Reels को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल।

टिक टॉक जैसे इंस्टाग्राम फीचर Reels पिछले महीने ही आ चुका है, लेकिन अब फेसबुक ने इसे ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसे 50 देशों में लॉन्च करने का ऐलान किया है। बात करें इस फीचर की तो यह एक इंस्टाग्राम का ही फीचर है। इसके जरिए यूजर्स 15 सेकंड्स के मल्टी क्लिप बना सकते हैं। साथ ही इसमें ऑडियो, इफेक्ट्स या फिर नए क्रिएटिव टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इस फीचर को लेकर टिक टॉक के फाउंडर फेसबुक पर चोरी का आरोप लगा चुके हैं।

भारत में टिक टॉक के बैन होने के बाद लोग इस फीचर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। फेसबुक ने बताया कि इंस्टाग्राम रील्स फीड पर शेयर कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक रील्स फीचर के जरिए कोई भी इंस्टाग्राम पर क्रिएटर बन सकता है और ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुंच बना सकता है। इसे पब्लिक यूजर्स से वाइडर इंस्टाग्राम कम्यूनिटी के साथ शेयर कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक चुनिंदा रील्स में फीचर्ड का लेबल भी दिखेगा। एक्सप्लोर सेक्शन में अगर किसी यूजर ने रील फीचर किया है तो उसे नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। रील्स को इंस्टाग्राम खुद से चुन कर इस सेक्शन में लाएगा। 

Instagram Reels को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

  • इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले इंस्टाग्राम कैमरे के बॉटम साइड स्थित Reel फीचर को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब स्क्रीन के लेफ्ट साइड में कई सारे एडिटिंग टूल नजर आएंगे।
  • इसमें ऑडियो, टाइमर, काउंडाउन, अलाइन, स्पीड या फिर AR इफेक्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
  • इससे इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी को एक्सेस कर पाएंगे। अगर आप चाहे को Reel के रिकॉर्ड ओरिजनल ऑडियो को ऑप्शनल तौर पर यूज कर पाएंगे।
  • इसके अलावा इसमें यूजर्स AR लाइब्रेरी में कई सारे इफेक्ट मिलेंगे, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।
  • इन्हें इस्तेमाल करके शॉर्ट क्लिप्स एडिट किए जा सकते हैं।
  • यूजर्स को हैंड्स फ्री क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए टाइमर दिया जाएगा।
  • अगर आप चाहे को Reel मल्टी क्लिप को स्टोरी के तौर पर भी शेयर कर सकते हैं।