लाइव टीवी

iPhone 13 जैसा दिखने वाला ये नया फोन हुआ लॉन्च, कीमत करीब 6,200 रुपये

Updated Jan 30, 2022 | 11:25 IST

Gionee G13 Pro को चीन में शुक्रवार 28 जनवरी को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक Apple iPhone 13 से मिलता जुलता है। इसमें iPhone 13 की तरह फ्लैट फ्रेम, कैमरा मॉड्यूल और सेल्फी कैमरे का नॉच भी दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Gionee
मुख्य बातें
  • Gionee G13 Pro HarmonyOS पर चलता है
  • इसमें 6.26-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है

Gionee G13 Pro को चीन में शुक्रवार 28 जनवरी को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक Apple iPhone 13 से मिलता जुलता है। इसमें iPhone 13 की तरह फ्लैट फ्रेम, कैमरा मॉड्यूल और सेल्फी कैमरे का नॉच भी दिया गया है। खास बात ये है कि इसकी कीमत भी काफी कम है। 

Gionee G13 Pro के बेस 4GB + 32GB वेरिएंट की कीमत CNY 529 (लगभग 6,200 रुपये) और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) रखी गई है। इसे तीन कलर ऑप्शन- फर्स्ट स्नो क्रिस्टल, सी ब्लू और स्टार पार्टी पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

बेहतरीन फीचर्स वाले Micromax In Note 2 की भारत में आज पहली सेल, कीमत 12,490 रुपये

Gionee G13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

Gionee G13 Pro HarmonyOS पर चलता है। इसमें 6.26-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB तक रैम के साथ Unisoc T310 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है और यहां एक मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। Gionee के इस नए स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर्स और 3,500mAh की बैटरी दी गई है। 

Amazon ग्रैंड गेमिंग डेज सेल: लैपटॉप्स, एक्सेसरीज और मॉनिटर्स पर उठाएं बड़ी छूट का फायदा

Gionee G13 Pro में एक Elderly Mode और एक Smart Mode भी दिया गया है। Elderly Mode के जरिए ये फोन बुजुर्गों के इस्तेमाल के लिए बेहतर हो जाता है। वहीं, Smart Mode ऑफिस जाने वाले युवाओं के लिए है।