लाइव टीवी

अब जीमेल पर आया डार्क मोड फीचर, गूगल ने जारी किया अपडेट

Updated Sep 12, 2019 | 21:17 IST | IANS

गूगल ने जीमेल के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में जीमेल पर डार्क थीम का फीचर आया है। गूगल ने ये फीचर पहले एंड्रॉयड 10 पर जारी किया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
गूगल ने जारी किया जीमेल के लिए डार्क मोड

सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने अपने एंड्रायड के जीमेल एप के लिए डार्क मोड फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। इसके एक हफ्ते पहले ही कंपनी ने एंड्रायड 10 जारी किया था। एंड्रायड के लिए जीमेल एप का नवीनतम वर्शन 2019.08.18.267044774 है, जो फिलहाल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

सीनेट की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि पिक्सल के यूजर्स को एंड्रायड 10 पर जीमेल एप का डार्क मोड हासिल करने के लिए अपने फोन में जीमेल का नवीनतम वर्जन डाउनलोड करना होगा। उसे बाद सेटिंग्स में जाकर थीम ऑप्शन में लाइट, डार्क या सिस्टम डिफाल्ट सेटिंग्स को चुनना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, डार्क मोड जीमेल एप के बैकग्राउंड को डार्क ग्रे में बदल देता है, जिसमें इनबाक्स फोल्डर समेत ज्यादातर ईमेल्स शामिल होते हैं। अमेरिकी सर्च दिग्गज ने एंड्रायड 10 को लांच करने के दौरान डार्क थीम वाले जीमेल एप के साथ ही अन्य नए फीचर्स की झलक दिखलाई थी।