लाइव टीवी

भारत में ये है Samsung का नया 5G स्मार्टफोन, कीमत 17,999 रुपये, जानें फीचर्स

Updated Apr 04, 2022 | 20:06 IST

Samsung Galaxy M33 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की Galaxy M-Series का नया मॉडल है। इस नए सैमसंग स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • Samsung Galaxy M33 5G को ग्रीन और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है
  • इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है

Samsung Galaxy M33 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की Galaxy M-Series का नया मॉडल है। इस नए सैमसंग स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक खास वॉयस फोकस भी मौजूद है। 

Samsung Galaxy M33 5G के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है। हालांकि, सैमसंग इन्हें इंट्रोडक्टरी कीमत के तहत 17,999 रुपये और 19,999 रुपये में ऑफर कर रहा है। हालांकि, ये कीमतें कब तक लागू रहेंगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

Snapchat पर अब YouTube वीडियो शेयर करना हुआ और भी आसान, आया अपडेट

Samsung Galaxy M33 5G को ग्रीन और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 8 अप्रैल से Amazon और Samsung India ऑनलाइन स्टोर से होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही इस पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। 

Samsung Galaxy M33 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।  

फोटोग्राफी के लिए Galaxy M33 5G के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही यहां 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। 

क्या आपको पता हैं Gmail के ये बड़े काम के Tips & Tricks?

वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। Samsung Galaxy M33 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।