- Hotwav W10 को ग्राहक 27 जून से AliExpress से खरीद पाएंगे
- इसकी कीमत $99.99 (लगभग 8,000 रुपये) रखी गई है
- इसे ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
Hotwav W10 रग्ड स्मार्टफोन को मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की खास बात ये भी है कि इसमें 15,000mAh की बैटरी दी गई है। आजकल आमतौर पर स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है। यानी इस फोन में करीब तीन फोन के बराबर बैटरी दी गई है। इतनी बड़ी बैटरी से यूजर्स को फोन से 1,2000 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
Hotwav W10 को ग्राहक 27 जून से AliExpress से खरीद पाएंगे। इसकी कीमत $99.99 (लगभग 8,000 रुपये) रखी गई है। ये कीमत ऑफर के तहत रखी गई है। ऑफर के बाद फोन की कीमत बढ़कर $139 (लगभग 11,000 रुपये) तक हो जाएगी। इसे ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
आपके Wi-Fi नेटवर्क को कोई नहीं कर पाएगा एक्सेस, ऐसे सेट करें स्ट्रॉन्ग Password
Hotwav W10 के स्पेसिफिकेशन्स
इस रग्ड स्मार्टफोन में HD+ (720x1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.53-इंच डिस्प्ले दिया गया है। Hotwav W10 में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ Mediatek Helio A22 प्रोसेसर मौजूद है। कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। Hotwav W10 की बैटरी 15,000mAh की है। इसे 28 घंटे तक लगातार वीडियो चलाकर देखा जा सकता है। साथ ही इस फोन में 18W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Apple के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट, स्टूडेंट्स उठाएं फायदा
मिलिट्री-ग्रेड सिक्योरिटी ऑफर करने के लिए ये MIL-STD810H सर्टिफाइड है। साथ ही ये वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन के लिए IP68 और IP69K रेटेड भी है। इसमें चार सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम GPS, GLONASS, Beidou और Galileo मौजूद हैं। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी भी दी गई है।