लाइव टीवी

Paytm से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, बस अपनाएं ये आसान तरीका

Updated Mar 14, 2020 | 20:42 IST

Money Transfer from Paytm to Bank Account: आज कल हर किसी के फोन में पेटीएम आसानी से देखने को मिल जाता हैं। इस डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए ज्यादातर लोगों का काम आसान बना दिया है।

Loading ...
Money Transfer from Paytm to Bank Account
मुख्य बातें
  • समय के साथ पेटीएम ने लोगों का काम आसान बना दिया है।
  • पेटीएम के जरिए हर छोटे से छोटे काम को आसानी से कर सकते हैं।
  • जानें, बिना चार्ज के पेटीएम से कैसे करें पैसे ट्रांसफर।

डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम के जरिए लोग बेहद कम समय में पैसे किसी को भी भेज सकते हैं। पेटीएम आने के बाद से लोगों ने अपने पास नकद रखना बंद कर दिया है। साल 2016 में विमुद्रीकरण (demonetisation)आने के बाद पेटीएम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। छोटे से छोटे दुकान में पेटीएम आसानी से देखने को मिल जाता है। मार्केट में नकद पैसे कम ही देखने को मिलते हैं। इसके अलावा लोग एटीएम की लाइन में लगने बजाय पेटीएम वॉलेट का भरपूर फायदा ले रहे हैं।

मोबाइल बिल का रीचार्ज हो या फिर मेट्रो कार्ड का रीचार्ज करना हो। पेटीएम के पास आपकी हर समस्या का समाधान है। इसके साथ ही अपने उपयोगकर्ताओं को लुभाने के लिए पेटीएम अक्सर कैशबैक भी देता हैं। इसके अलावा मूवी टिकट, फ्लाइट, होटल, बुक करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप लंबी लाइन में लगने से बच सकते हैं। सीधे तौर पर कहे तो पेटीएम का यह जमाना कैशलेस सोसायटी का निर्माण कर रहा है। वहीं आज हम बात करेंगे कि कैसे बिना चार्ज के आप अपने पेटीएम से पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

बता दें कि पेटीएम हमें एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी देता है। हालांकि उपयोगकर्ताओं को अक्सर शिकायत होती है कि उनके पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 5% शुल्क लिया गया है। 

इन नियमों के अनुसार उपयोगकर्त बिना चार्ज के पेटीएम से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर खोलें। इसके बाद बिजनेस ऐप को इंस्टॉल करें।
  • स्क्रिन पर एक भाषा चयन करने का ऑप्शन आएगा। जहां आप हिंदी या इंगलिश किसी भी एक भाषा अपने सुविधा अनुसार चयन कर लें। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसे भरने के बाद आप अपना पासवर्ड दर्ज करें और अगले पर क्लिक करें।
  • अब उस विकल्प पर क्लिक करें जहां आपको QR का उपयोग करके भुगतान स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद खुद की जनकारी के बारे में बताएं। जैसे पैन नंबर, नाम, बिजनेस डिटेल और इसके बाद अपने IFSC कोड के साथ अपना बैंक अकाउंट नंबर भी खाली स्थान में भरें।
  • अब थोड़ी देर बाद आपका QR कोड जनरेट होने लगेगा। जिसके बाद आपको पेटीएम का एक मैसेज मिलेगा। अब पेटीएम बिजनेस ऐप खोलें। सामने दिए गए एक्सेप्ट पे पर क्लिक करें और अपना QR कोड भी डाउनलोड करें।
  • अब बैंक में पैसे भेजने के लिए पेटीएम पर क्लिक करें और फिर पे बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट करने वाले फोटो ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपनी गैलरी से डाउनलोड किया गया  QR कोड चुनें।
  • अब पैसे भरें जो आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप बिना किसी शुल्क के अपने सभी पैसे अपने बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिए हैं।