लाइव टीवी

JIO नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग कैसे एक्टिवेट करें, ये हैं सिंपल स्टेप्स

Updated Apr 25, 2020 | 19:26 IST

जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा की सुविधाओं के साथ-साथ अब आप इंटरनेशनल रोमिंग भी एक्टिवेट कर सकते हैं।

Loading ...
जियो नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग कैसे एक्टिवेट करें
मुख्य बातें
  • जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा की सुविधाओं के साथ इंटरनेशनल रोमिंग भी एक्टिवेट कर सकते हैं
  • आप अपने जियो नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं
  • इससे आप विदेश में भी वॉइस कॉल, डाटा और एसएमएस की सुविधा को एंजॉय कर सकते हैं

जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा की सुविधाओं के साथ-साथ अब आप इंटरनेशनल रोमिंग भी एक्टिवेट कर सकते हैं। ये सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों नंबरों के लिए है। अगर आप भारत से बाहर कहीं दूसरे देश भ्रमण के लिए जा रहे हैं तो आप अपने जियो नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं जिसके साथ आप विदेश में भी वॉइस कॉल, डाटा और एसएमएस की सुविधा को एंजॉय कर सकते हैं।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि पैक खरीदने के 4 घंटों के भीतर ही आपको ये सेवा अपने नंबर पर एक्टिवेट कर लेनी होगी। साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि उस दौरान आपके जियो नंबर पर पूरा नेटवर्क भी हो। जब एक्टिवेशन प्रोसेस शुरू होगा तो आपके फोन पर सिग्नल रिसीव होना बंद भी हो सकता है तो ऐसे में आपको फोन को रीस्टार्ट भी करना होगा।

पोस्टपेड कस्टमर सेल्फकेयर ऑप्शन के जरिए अपने नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग एक्टिवेट कर सकते हैं। इस सेवा को एक्टिवेट करने के लिए आपको आईएसडी/आईआर पैक खरीदने की जरूरत नहीं है। आपको बस आईआर एक्टिवेट करने की जरूरत है। इन सिंपल स्टेप्स के जरिए पोस्टपेड और प्रीपेड जियो नंबर वाले इंटरनेशनल रोमिंग एक्टिवेट कर सकते हैं। 

माईजियो एप के जरिए (प्रीपेड यूजर)

  1. अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर के जरिए माईजियो एप इन्सटॉल करें
  2. मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें और रीचार्ज पर टैप करें
  3. इंटरनेशनल रोमिंग पर टैप करें और अपने पसंदीदा रीचार्ज पैक पर क्लिक करें
  4. जो प्लान आपको पसंद आए उस पर क्लिक करें और पेमेंट कर पैक खरीदें

माईजियो वेबसाइट के जरिए (प्रीपेड यूजर)

  1. ब्राउजर ओपन करें और www.jio.com website वेबसाइट पर जाएं
  2. होमपेज पर क्विक पे ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. अपना जियो नंबर डालें और इंटरनेशनल रोमिंग पर क्लिक करें
  4. अपने पसंदीदा पैक को सेलेक्ट कर उसे खरीदें
  5. पेमेंट पूरा करें