लाइव टीवी

E-pass for interstate travel: ई-पास के लिए नई वेबसाइट पर ऐसे करें अप्लाई, जा सकेंगे एक राज्य से दूसरे राज्य

Updated May 20, 2020 | 14:29 IST

How to apply for e-pass: सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में ई-पास के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है। सरकार ने लॉकडाउन के चौथे दौर में कई तरह की छूट दी हैं। सरकार ने ट्रैवल के लिए मूवमेंट पास अप्लाई करने के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की है। यह बेवसाइट हिंदी, अंग्रेज़ी, तेलुगू, असमी और मलयालम में उपलब्ध है। इस वेबसाइट को नेशनल इन्फर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिवेलप किया है। फिलहाल इस वेबसाइट के जरिए देशभर के 17 राज्यों के लिए ई-पास अप्लाई किया जा सकता है। इस वेबसाइट से  ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं के अलावा ई-पास ऐप्लिकेशन का स्टेटस भी जान सकते हैं।

अलग-अलग कैटेगिरी में कर सकते हैं अप्लाई

वेबसाइट पर दी गईं गाइडलाइन्स के अनुसार, ई-पास को निश्चित ट्रैवल कैटिगरी के तहत अप्लाई किया जा सकता है। इनमें स्टूडेंट्स, जरूरी सर्विस प्रोवाइडर, टूरिस्ट, तीर्थयात्री, इमरजेंसी/मेडिकल ट्रैवल और शादी शामिल हैं। ई-पास अप्लाई करते वक्त कुछ जरूरी बातों को ख्याल रखना होगा। आपको जानकारी के साथ-साथ ट्रैवल के कारण का प्रूफ भी देना होगा। अपालई करने समय स्कैन कॉपी साथ में रखें ताकि कोई परेशान पेश न आए। 
 

1
Section
नई वेबसाइट पर ई-पास के कैसे करें अप्लाई

इन स्टेप्स से जानें कि ई-पास कैसे हासिल कर सकते हैं।

STEP 1
नई वेबसाइट पर जाएं

अपने स्मार्टफोन या पीसी पर ‘http://serviceonline.gov.in/epass/’ खोलें।

STEP 2
क्लिक कर राज्य चुनें

ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर ‘सिलेक्ट स्टेट टू अप्लाई ई-पास’ पर क्लिक कर अपना राज्य चुनें।


 

STEP 3
ई-पास सर्विसेज चुनें

आपको चुने गए राज्य की सभी ई-पास सर्विसेज दिखेंगी। इसमें राज्य द्वारा ऑफर की जा रहीं सर्विसेज से आपको सिलेक्टर करना होगा। इसके बाद जिस सर्विस पर आप अप्लाई करना चाहते हैं, उसपर क्लिक कर दें। 

STEP 4
ई-पास पोर्टल पर रीडायरेक्ट

आप राज्य के ई-पास पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। आपको सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद अपनी ऐप्लिकेशन सबमिट कर दें।

STEP 5
रेफ्रेंस सेव कर लें

भविष्य में स्टेटस ट्रैक करने के लिएऐप्लिकेशन रेफ्रेंस लिख लें या सेव कर लें।


2
Section
एप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करें

स्टेटस चेक करने के 6 स्टेप्स हैं।

STEP 1
इस लिंक को खोलें

फोन या कंप्यूटर पर http://serviceonline.gov.in/epass/ खोलें

 

STEP 2
ट्रेक योर ऐप्लिकेशन

'ट्रेक योर एप्लिकेशन' ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

STEP 3
स्टेट सिलेक्ट करें

ड्रॉप डाउन मेन्यू से स्टेट सिलेक्ट करें

STEP 4
रेफ्रेंस नंबर ऑप्शन

‘थ्रू ऐप्लिकेशन रेफ्रेंस नंबर’ ऑप्शन चुनें

STEP 5
रेफ्रेंस नंबर एंटर करें

बॉक्स में ऐप्लिकेशन रेफ्रेंस नंबर एंटर करें। कैप्चा भरें और स्टेटस जानने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

 

STEP 6
दूसरा ऑप्शन भी मौजूद

अगर ऐप्लिकेशन रेफ्रेंस नंबर नहीं है तो अन्य विकल्प भी। आप ‘थ्रू ओटीपी/ऐप्लिकेशन डिटेल्स’ चुनें और फिर पूछी गईं जानकारियां दें। 

Loading ...