लाइव टीवी

अपने एंड्रॉयड फोन में ऐसे चेंज करें Airtel APN, रॉकेट की स्पीड चलेगा 4G इंटरनेट!

Updated Feb 10, 2022 | 12:51 IST

How to change Airtel APN: अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में तेज 4G इंटरनेट चलाने के लिए अपना Airtel APN सेटिंग चेंज करना चाहते हैं और इसके तरीके खोज रहे हैं। तो हम आपको यहां Airtel APN सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी आपको 4G इंटरनेट कनेक्शन के साथ कोई लैग या दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में तेज 4G इंटरनेट चलाने के लिए अपना Airtel APN सेटिंग चेंज करना चाहते हैं
  • हम आपको यहां Airtel APN सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं
  • APN या एक्सेस पॉइंट नेम किसी सेल्युलर नेटवर्क (4G, 3G, GPRS और GSM) और दूसरे कम्प्यूटर नेटवर्क (पब्लिक इंटरनेट) के बीच के गेटवे का नेम होता है

How to change Airtel APN: अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में तेज 4G इंटरनेट चलाने के लिए अपना Airtel APN सेटिंग चेंज करना चाहते हैं और इसके तरीके खोज रहे हैं। तो हम आपको यहां Airtel APN सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी आपको 4G इंटरनेट कनेक्शन के साथ कोई लैग या दिक्कत का सामना ना करना पड़े। तेज इंटरनेट चलाने के लिए एयरटेल APN को SMS भेजकर, वेबसाइट के जरिए या मोबाइल सेटिंग के जरिए चेंज किया जा सकता है। 

क्या होता है APN? 

APN या एक्सेस पॉइंट नेम किसी सेल्युलर नेटवर्क (4G, 3G, GPRS और GSM) और दूसरे कम्प्यूटर नेटवर्क (पब्लिक इंटरनेट) के बीच के गेटवे का नेम होता है। ये सेल्युलर डिवाइस को मोबाइल डेटा से कनेक्ट होने के लिए जरूरत पड़ने वाली सभी डिटेल को ऑफर करता है। सीधे शब्दों में कहें, तो ये आपके मोबाइल की सेटिंग है जिसे डिवाइस द्वारा एयरटेल मोबाइल नेटवर्क और सार्वजनिक इंटरनेट के बीच गेटवे से कनेक्शन सेटअप करने के लिए रीड किया जाता है। इसलिए, जब भी आप एक नया स्मार्टफोन सेट कर रहे हों या पहली बार किसी मोबाइल में सिम कार्ड डाल रहे हों, तो एयरटेल एपीएन सेटिंग्स होना जरूरी है।

Galaxy Unpacked event 2022: जानें सैमसंग के इस बड़े इवेंट में क्या कुछ हुआ लॉन्च

एंड्रॉयड मोबाइल फोन में ऐसे चेंज करें Airtel APN सेटिंग्स: 

Airtel APN सेटिंग्स को SMS, ऑनलाइन या मोबाइल सेटिंग्स के जरिए चेंज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में: 

SMS के जरिए- 

  • MO टाइप करें और इसे 54321 पर भेज दें। 
  • इसके बाद आपको Airtel APN सेटिंग्स के साथ एक SMS रिसीव होगा। इस SMS को ओपन करें और OK पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद एंड्रॉयड मोबाइल फोन में तेज 4G इंटरनेट के लिए अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करें। 

वेबसाइट के जरिए- 

  • एयरटेल मोबाइल इंटरनेट सेटिंग वेबपेज पर जाएं। 
  • इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको SMS के जरिए मोबाइल नंबर मिलेगा। 
  • इसके बाद तेज इंटरनेट के लिए मैसेज को ओपन करें और सेटिंग्स को बतौर डिफॉल्ट सेव करें। 

Samsung Galaxy Unpacked 2022: सैमसंग के तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

सेटिंग्स के जरिए- 

  • अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के सेटिंग में जाएं। 
  • मोबाइल नेटवर्क्स पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एयरटेल सिम पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद APN पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद नए APN में जाएं और डिटेल एंटर कर सेव/डन में क्लिक करें। 
  • इसके बाद फोन को रिस्टार्ट कर लें।