लाइव टीवी

क्या आपका Gmail अकाउंट कोई और कर रहा है इस्तेमाल? ऐसे जानें

Updated Feb 19, 2022 | 11:19 IST

दुनियाभर में ज्यादातर लोग पर्सनल ई-मेल सर्विस के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास भी जीमेल अकाउंट है और आपने कभी किसी को गलती से अकाउंट का पासवर्ड बताया हो या कहीं लॉग-इन कर भूल गए या किसी और वजह से आपको ये शक है कि आपका अकाउंट कहीं और एक्सेस हो रहा है। तो इसे पता कर सकते हैं।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • दुनियाभर में ज्यादातर लोग पर्सनल ई-मेल सर्विस के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं
  • पहचानने का दूसरा तरीका Gmail के जरिए है
  • कुछ भी शक होने पर तुरंत पासवर्ड बदलना सबसे बेहतर ऑप्शन होगा

दुनियाभर में ज्यादातर लोग पर्सनल ई-मेल सर्विस के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास भी जीमेल अकाउंट है और आपने कभी किसी को गलती से अकाउंट का पासवर्ड बताया हो या कहीं लॉग-इन कर भूल गए या किसी और वजह से आपको ये शक है कि आपका अकाउंट कहीं और एक्सेस हो रहा है। तो इसे पता कर सकते हैं। 

किन डिवाइसेज में है आपके Gmail का एक्सेस? 

ये पता करने के लिए आपको Chrome ओपन कर टॉप राइट कॉर्नर से अपने प्रोफाइल पर टैप करना होगा। फिर यहां आपको 'मैनेज योर गूगल अकाउंट' पर टैप करना होगा। इसके बाद Security वाले ऑप्शन में जाना होगा। इसमें Your Devices वाले ऑप्शन में आपको Manage Devices का ऑप्शन नजर आएगा। 

सर्वे: करीब 35% लोगों को बिलकुल नहीं पता क्या है Metaverse, क्या आपको पता है?

मैनेज डिवाइसेज में टैप करते ही आपको वो सारे डिवाइस नजर आ जाएंगे, जिनमें आपका अकाउंट लॉग्ड इन है या था। फिर आप यहां से इन्हें साइन आउट कर सकते हैं। 

जानें दूसरा तरीका

आपके Gmail अकाउंट में हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधी को पहचानने का दूसरा तरीका Gmail के जरिए है। आपको इसके लिए PC के जरिए अपना Gmail अकाउंट ओपन करना है और स्क्रोल करते हुए सबसे नीचे आना है। यहां आपको राइट में Last account activity लिखा नजर आएगा। 

पैन फ्रॉड से सनी लियोनी भी नहीं बच पाईं, चेक करें कहीं आप भी तो नहीं है शिकार

इसके नीचे आपको Details का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन होगा। इस विंडो में आपको एक टेबल दिखाई देगा। इसमें आपके अकाउंट के लिए एक्सेस टाइप, IP एड्रेस, डेट और टाइम जैसे कई इंफॉर्मेशन में शो होंगे। यहां से पता किसी संदिग्ध गतिविधी का पता लगा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए Security Checkup पर जा सकते हैं। साथ ही कुछ भी शक होने पर तुरंत पासवर्ड बदलना सबसे बेहतर ऑप्शन होगा।