लाइव टीवी

Tips for Tweet: पोस्ट करने के बाद ट्वीट को ऐसे करें एडिट, बस तरीका जान लीजिए

Updated Jun 15, 2020 | 19:02 IST

Edit Tweet After Posting: ट्विटर पब्लिश होने के बाद ट्वीट्स को ए़डिट करने की अनुमति नहीं देता है। आइए जानते हैं कि किस तरीके से आप अपने ट्वीट को रिवाइज्ड और डिलीट कैसे कर सकते हैं।

Loading ...
पोस्ट करने के बाद ट्वीट को ऐसे करें एडिट
मुख्य बातें
  • ट्विटर पर अक्सर पोस्ट शेयर करते वक्त गलतिया हो जाती हैं।
  • ऐसे में पब्लिश करने के बाद पोस्ट एडिट करने के लिए ये तरीका अपनाएं।
  • ट्विटर आपको अलग-अलग ट्वीट डिलीट करने देता है।

अक्सर जल्दबाजी में लिखने के बाद हम ट्वीट कर देते हैं और पब्लिश होने के बाद देखते हैं उस पोस्ट में कई गलतिया हैं। इसके साथ ही कई बार ऐसा होता है कि इन्हीं गलत ट्वीट पर कई लोग रिट्विट और लाइक कर देते हैं। ऐसे में पोस्ट को डिलीट करना काफी मुश्किल हो जाता है। उन्हें अफसोस होता है कि ट्वीट पब्लिश होने से पहले एडिट क्यों नहीं किया। बता दें कि उनके पब्लिश होने के बाद ट्विटर आपको ट्वीट्स को ए़डिट करने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, ट्विटर आपको अलग-अलग ट्वीट डिलीट करने देता है।

एक बार आपने ट्विट पब्लिश कर दिया है तो उसे एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं है। आपके पास एक मात्र यही ऑप्शन है कि इसे हटाने से पहले आप इसे कॉपी कर सकते हैं और फिर ट्वीट के रिवाइज्ड वर्जन को हटा सकते हैं। 

ऐसे ट्वीट करें डिलीट 

  • अपने ट्विटर अकाउंट में लॉग इन करें और अपने ट्वीट स्ट्रीम में जाएं।
  • उस ट्वीट को चेक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
  • एक्शन के ड्रॉप-डाउन मेनू को लाने के लिए ट्वीट के दाईं ओर स्थित ऐरो पर क्लिक करें
  • ट्वीट डिलीट पर क्लिक करें।
  • कन्फर्मेशन स्क्रीन से डिलीट पर क्लिक करें।

रिवाइज्ड ट्वीट पोस्ट ऐसे करें

  • अपने ट्विटर अकाउंट में लॉग इन करें और अपने ट्वीट स्ट्रीम में जाएं।
  • उस ट्वीट पर क्लिक करें जिसे आप हटाने के लिए कर रहे हैं और फिर उसे विंडो में खोलने के लिए रिवाइज्ड करें।
  • अपने माउस का उपयोग करके ट्वीट की कंटेंट को हाइलाइट करें।
  • ट्वीट को कॉपी करने के लिए पीसी पर मैक या Ctrl + C पर कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड + सी का उपयोग करें।
  • ट्वीट के दाईं ओर ऐरो पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से डिलीट ट्वीट को सेलेक्ट करें।
  • कन्फर्मेशन स्क्रीन में डिलीट पर क्लिक करें।
  • एक पीसी पर मैक या Ctrl + V पर कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड + वी का उपयोग करके ट्विटर पर व्हाट्सएप फ़ील्ड में कॉपी किए गए ट्वीट को पेस्ट करें।
  • ट्वीट में एडिट या करेक्शन करें।
  • एडिट ट्वीट को पोस्ट करने के लिए ट्वीट बटन पर क्लिक करें।

इस तरह एरर ट्वीट हट जाएगा और एडिट किया ट्वीट ट्विटर पर दिखेगा।  केवल नेगेटिव साइड यह है कि नया ट्वीट उसी स्थिति में प्रकट नहीं दिखता है जैसा वह पहले था। हालांकि अगर आप ट्विट पोस्ट करते ही गलतियों का पता लगा लेते हैं और ट्वीट को तुरंत बदल देते हैं, तो समय अंतर में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।