लाइव टीवी

Facebook मैसेंजर में सीक्रेट मोड में ऐसे करें चैट, आपकी बातें रहेंगी प्राइवेट

Updated Mar 19, 2022 | 19:15 IST

Facebook के मैसेंजर ऐप में सीक्रेट कन्वर्सेशन का एक फीचर मिलता है। यहां किए गए चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स प्राइवेसी की चिंता किए बगैर चैट कर सकते हैं। जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करते हैं और इस मोड में चैट करते हैं तो इसे फेसबुक तक एक्सेस नहीं कर सकता।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • यहां किए गए चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं
  • इसे फेसबुक तक एक्सेस नहीं कर सकता
  • मैसेंजर के एडिशनल फीचर की बात करें तो इसमें डिसअपीयरिंग मैसेज का भी फीचर मिलता है

Facebook के मैसेंजर ऐप में सीक्रेट कन्वर्सेशन का एक फीचर मिलता है। यहां किए गए चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स प्राइवेसी की चिंता किए बगैर चैट कर सकते हैं। जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करते हैं और इस मोड में चैट करते हैं तो इसे फेसबुक तक एक्सेस नहीं कर सकता। 

मैसेंजर के एडिशनल फीचर की बात करें तो इसमें डिसअपीयरिंग मैसेज का भी फीचर मिलता है। इसमें निश्चित समय सीमा के साथ मैसेज भेजे जा सकते हैं। समय सीमा के बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं। हालांकि, ये फीचर केवल सीक्रेट कन्वर्सेशन में ही एक्सक्लूसिव रूप से मिलता है। डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर नॉर्मल मैसेंजर कन्वर्सेशन का हिस्सा नहीं है। 

छोटी रकम में लेनदेन के लिए पेश होगा UPI Lite, ऑफलाइन मोड में पैसे होंगे ट्रांसफर

साथ ही फेसबुक ने एक और फीचर भी शामिल किया था, जहां टाइम्ड मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर सामने वाले को इसका नोटिफिकेशन मिल जाता है। हालांकि, आपको बता दें सीक्रेट कन्वर्सेशन का फीचर केवल मैसेंजर के मोबाइल ऐप में ही मिलता है ना कि वेबसाइट पर। आइए जानते हैं सीक्रेट कन्वर्सेशन मोड को ऑन करने का तरीका: 

Mozilla Firefox यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत कर लें ये काम

- सबसे पहले अपने फोन में मैसेंजर ऐप ओपन करें। 

- ऐप के टॉप राइट कॉर्नर से कंपोज बटन पर क्लिक करें। 

- इसके बाद एंड्रॉयड और iOS दोनों में ही आपको टॉप राइट कॉर्नर में लॉक साइन के साथ एक टॉगल बटन नजर आएगा। 

- इसे इनेबल करने के बाद आपको जिनसे चैट करना है उनका नाम टाइप करना होगा और उस चैट को सेलेक्ट करना होगा। 

- इसके बाद आप सीक्रेट कन्वर्सेशन मोड में सामने वाले से बात कर पाएंगे। हालांकि, यहां वीडियो कॉल का ऑप्शन नहीं मिलेगा।