लाइव टीवी

Google Photos: मोबाइल गैलरी से डिलीट हो चुके हैं फोटोज व वीडियो, इस तरह गूगल फोटोज एप से करें रिकवर

Updated Jun 05, 2020 | 13:38 IST

Google Photos: अपने एंड्रॉयड फोन के फोटो गैलरी से फोटोज व वीडियोज आयटम्स डिलीट करने पर आप वापस से इसे रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल फोटोज एप का इस्तेमाल करना होगा।

Loading ...
गूगल फोटोज एप
मुख्य बातें
  • गूगल फोटोज एप से डिलीट किए हुए फोटोज व वीडियोज रिकवर करना आसान है
  • एक बार डिलीट करने पर ये सारे आइटम्स आपके रिसायकल बिन में चले जाते हैं
  • केवल एंड्रॉयड से ही नहीं वेब पर से भी आप इन्हें रिकवर कर सकते हैं

गूगल फोटोज एंड्रॉयड मोबाइल फोन का एक बेस्ट गैलरी एप है जो फ्री क्लाउड बैकअप की फैसलिटी देता है। अगर आपने गूगल फोटोज एप पर कोई फोटो या वीडियो डिलीट कर दिया है तो आप इसे अपने डिवाइस पर वापस से रिकवर कर सकते हैं। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि गूगल एप से डिलीट किए गए फोटोज व वीडियो को कैसे वापस रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए कुछ आसान से ट्रिक्स हैं जिन्हें आपको फॉलो करना होगा-

अगर आपने एक साथ कई फोटोज व वीडियोज को डिलीट कर दिया है तो इसे रिसायकिल बीन से रिकवर करना आसान होता है भले ही आपके फोन पर क्लाउड बैकअप की फैसलिटी हो या ना हो। अगर आपने परमानेंटली फोटोज व वीडियोज डिलीट कर दिए हैं तो उसे भी आप वापस रिकवर कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

एंड्रॉयड फोन पर कैसे रिकवर करें

  • अपने स्मार्टफोन पर गूगल फोटोज एप ओपन करें।
  • टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर हैम्बर्गर मैनू पर क्लिक करें।
  • सामने मौजूद ऑप्शन में से बिन को सेलेक्ट करें।
  • अब अगली स्क्रीन पर ब्लू रंग में लिखा हुआ Recover बटन पर क्लिक करें। अब जिस फोटोज व वीडियोज को आप रीस्टोर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 
  • सेलेक्ट करने के बाद बॉटम राइट पर Restore बटन पर क्लिक करें।
  • बस। अब आपके फोटो लाइब्रेरी में डिलीट की हुई सारी फोटोज व वीडियोज आपको मिल जाएंगी।

वेब पर कैसे रिकवर करें

  • गूगल फोटोज एप पर अगर आपने क्लाउड बैकअप ऑन रखा है तो गूगल फोटोज वेब पर भी सारे डिलीट किए हुए फोटोज व वीडियोज रिकवर हो जाएंगे।
  • इसके लिए कंप्यूटर को ऑन करें फिर ब्राउजर पर गूगल फोटोज वेब को ओपन करें।
  • टॉप लेफ्ट पर हैम्बर्गर मैन्यू को टैप करें फिर Trash पर क्लिक करें।
  • यहां से आप अपनी पसंद के मुताबिक फोटोज व वीडियोज सेलेक्ट करें जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद Restore बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब सारे सेलेक्ट किए हुए फोटोज व वीडियो आपके गूगल अकाउंट पर आ जाएंगे। इसके साथ ही इस अकाउंट से जुड़े आपके सारे डिवाइस पर भी ये फोटोज आ जाएंगे।
  • यहां आपको बता दें कि गूगल डिलीट किए हुए फोटोज को मात्र 60 दिनों तक ट्रैश में रखता है फिर वह आपके अकाउंट से परमानेंटली डिलीट हो जाता है।