लाइव टीवी

TIPS: अगर हैक हो जाए Facebook अकाउंट तो तुंरत रिकवर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Updated May 17, 2022 | 16:11 IST

आपका फेसबुक अकाउंट आपका पर्सनल स्पेस है। इसका एक्सेस आपके अलावा किसी और के पास बिना आपकी परमिशन नहीं होना चाहिए। लेकिन, हैकर्स या साइबर अपराधी हैकिंग और अन्य तरीकों से इसका एक्सेस कई बार ले लेते हैं। कई बार आपने लोगों से कहते हुए भी सुना होगा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • आपका फेसबुक अकाउंट आपका पर्सनल स्पेस है
  • फेसबुक अकाउंट को पासवर्ड गेस कर या फिशिंग जैसे कई तरीकों से हैक किया जा सकता है
  • सपोर्ट पेज के जरिए फेसबुक से भी कर सकते हैं संपर्क

आपका फेसबुक अकाउंट आपका पर्सनल स्पेस है। इसका एक्सेस आपके अलावा किसी और के पास बिना आपकी परमिशन नहीं होना चाहिए। लेकिन, हैकर्स या साइबर अपराधी हैकिंग और अन्य तरीकों से इसका एक्सेस कई बार ले लेते हैं। कई बार आपने लोगों से कहते हुए भी सुना होगा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। फेसबुक अकाउंट हैक लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। लोग आपके फीड जाकर कुछ पोस्ट कर सकते हैं। आपके हिडन फोटोज को एक्सेस कर सकते हैं। यहां तक की आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर आपके किसी परिचित से पैसे भी मांग सकते हैं।  

फेसबुक अकाउंट को पासवर्ड गेस कर या फिशिंग जैसे कई तरीकों से हैक किया जा सकता है। इसी तरह अगर किसी दिन आपका भी फेसबुक अकाउंट अगर हैक हो जाए तो आप क्या करेंगे? इसके लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना है। इसके लिए कुछ तरीके हैं, जिनसे अकाउंट का एक्सेस वापस पाया जा सकता है। आपको बता दें अगर आपका ई-मेल या पासवर्ड चेंज हुआ हो या बर्ड डे या नेम चेंज हुआ हो या किसी अननोन को फ्रेंड रिक्वेस्ट गया हो तो आप समझ सकते हैं कि आपका अकाउंट हैक हो गया है। 

Samsung के सबसे सस्ते 5G फोन का ये नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

  • अगर आपको ये तय हो कि आपका अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत पासवर्ड चेंज करें। 
  • सबसे पहले Settings and Privacy में जाएं। 
  • इसके बाद Password and Security सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद Change Password पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि आपको आपका पुराना पासवर्ड याद हो। 

आप सेम Password and Security पेज से ही उन डिवाइसेज की लिस्ट को देख सकते हैं, जहां आपका अकाउंट लॉगिन किया गया है। लिस्ट में से आपको Where You’re Logged in पर जाना होगा। अगर आपको यहां आने के बाद कोई ऐसी डिवाइस या सिस्टम नजर आता है, जो आपका नहीं है तो उस डिवाइस से तुरंत अकाउंट को हटा दें। 

  • इसके लिए Suspicious log in पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Secure Account को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद फेसबुक द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

Samsung के सबसे सस्ते 5G फोन का ये नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

  • सपोर्ट पेज के जरिए फेसबुक से भी कर सकते हैं संपर्क: 
  • सबसे पहले Password and Security पेज पर जाएं। 
  • Get Help पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रिपोर्ट करें कि आपका अकाउंट हैक हो गया है। 

अगर हैकर ने आपके अकाउंट कर उसका पासवर्ड चेंज कर आपसे अकाउंट का एक्सेस पूरी तरह से ले लिया है तो आपको Facebook.com/hacked पर जाना होगा। यहां आपको फेसबुक से लिंक्ड फोन नंबर डालने को कहा जाएगा। अगर नंबर आपको रजिस्टर्ड नंबर से मैच करता है तो कंपनी आपको आपका अकाउंट वापस दिलाने के लिए आपकी मदद करेगी।