लाइव टीवी

Google Meet: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आ रही दिक्कत! Google Meet पर इस तरह अपनी समस्या दर्ज कराएं

Updated May 13, 2020 | 10:01 IST

Google Meet: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप गूगल मीट पर अगर आपको किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप उसे कैसे रिपोर्ट कर सकते हैं। जानिए इसके आसान स्टेप्स-

Loading ...
गूगल मीट में प्रॉब्लम कैसे रिपोर्ट करें
मुख्य बातें
  • गूगल मीट एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप है
  • इस एप के जरिए एक बार में कई लोग एक साथ जुड़ कर आपस में बात कर सकते हैं
  • लॉकडाउन के वक्त में वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए बाहद कारगर साबित हो रहा ये एप

Google Meet अलग-अलग स्थानों पर कम कर रहे लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक साथ जुड़ने का मौका देता है। खास तौर पर लॉकडाउन में इसका इस्तेमाल भरपूर हो रहा है। वर्क फ्रॉम होम के दौरौन कर्मचारियों को आपस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मीटिग करनी होती है जिसमें वे इसका बेहतर इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इसी प्रकार से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस में ये काफी लाभदायक साबित हो रहा है। टीचर और स्टूडेंट इस एप के जरिए आसानी से एक दूसरे से जुड़ पा रहे हैं। 

कभी-कभी गूगल मीट ऑपरेट करने में कई तरह की समस्या आती है। कभी वीडियो में प्रॉब्लम होती है तो कभी ऑडियो में समस्या आती है ऐसे में मीटिंग में काफी डिस्टर्बेंस सृका सामना करना पड़ता है। अगर गूगल मीट में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो उसके बारे में हम गूगल मीट पर रिपोर्ट कर सकते हैं। जानते हैं क्या है इसके लिए स्टेप्स। कंप्यूटर, एंड्रायड और आईफोन तीनों में क्या है इसका प्रक्रिया-

कंप्यूटर में

  • लिए सबसे पहले Meet वीडियो कॉल ज्वाइन करें
  • Repot a Problem पर क्लिक करें
  • अब तीसरे स्टेप में आप अपनी समस्या या अपने आइडिया को बताएं
  • Include Screenshot को सेलेक्ट करें और समस्या को पहचानें
  • Send पर क्लिक कर दें

मीटिंग के बाद
जब वीडियो मीटिंग समाप्त हो जाए तब Submit Feedback पर क्लिक करें

मीटिंग के पहले

  • वेब ब्राउजर पर https://meet.google.com/ ओपन करें
  • Feedback पर क्लिक करें
  • अपनी समस्या को बताएं या फिर अपने आइडिया शेयर करें
  • Include Screenshot को सेलेक्ट करें और समस्या को पहचानें
  • Send पर क्लिक कर दें
  • आप मीटिंग लिंक या कैलेंडर इवेंट पर क्लिक भी कर सकते हैं।  ज्वाइन के पहले क्लिक More उसके बाद Report a problem को सेलेक्ट करें। 

एंड्रायड

  • Meet वीडियो कॉल ज्वाइन करें
  • Tap More और फिर Send feedback को सेलेक्ट करें
  • अपने प्रॉब्लम और अपने आइडिया शेयर करें
  • Include system logs को सेलेक्ट करें
  • अब Send आइकन पर टैप कर दें

मीटिंग के पहले 

  • Meet मोबाइल एप ओपन करें
  • Menu पर टैप करें
  • Send Feedback को टैप करें
  • अपने प्रॉब्लम और अपने आइडिया शेयर करें
  • Include system logs को सेलेक्ट करें
  • Send आइकन पर टैप करें

आईफोन पर

  • Meet वीडियो कॉल ज्वाइन करें
  • Tap More और फिर Report a Problem को सेलेक्ट करें
  • अपने प्रॉब्लम और अपने आइडिया शेयर करें
  • Include system logs को सेलेक्ट करें
  • अब Send आइकन पर टैप कर दें

मीटिंग के पहले

  • Meet मोबाइल एप ओपन करें
  • Menu पर टैप करें 
  • Tap More और फिर Report a Problem को सेलेक्ट करें
  • अपने प्रॉब्लम और अपने आइडिया शेयर करें
  • Include system logs को सेलेक्ट करें
  • अब Send आइकन पर टैप कर दें