लाइव टीवी

WhatsApp का इस्तेमाल हिंदी-गुजराती जैसी किसी दूसरी भाषा में ऐसे करें

Updated Jan 30, 2022 | 18:02 IST

Meta के लिए भारत एक काफी बड़ा मार्केट है। मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भारत में काफी पॉपुलर है। वहीं, भारत एक ऐसा देश है जहां भाषा हर क्षेत्र या राज्य के साथ बदल जाती है। ऐसे में बड़े यूजर बेस को ध्यान में रखकर वॉट्सऐप कई क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट अपने ऐप में ऑफर करता है।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भारत में काफी पॉपुलर है
  • भारत एक ऐसा देश है जहां भाषा हर क्षेत्र या राज्य के साथ बदल जाती है
  • वॉट्सऐप कई क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट अपने ऐप में ऑफर करता है

Meta के लिए भारत एक काफी बड़ा मार्केट है। मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भारत में काफी पॉपुलर है। वहीं, भारत एक ऐसा देश है जहां भाषा हर क्षेत्र या राज्य के साथ बदल जाती है। ऐसे में बड़े यूजर बेस को ध्यान में रखकर वॉट्सऐप कई क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट अपने ऐप में ऑफर करता है। इन भाषाओं में हिंदी, तमिल, गुजराती, कन्नड़ और बंगाली के नाम शामिल हैं। 

ऐसो में अगर आप अपनी भाषा में WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। ऐसा करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका है कि आप पूरे स्मार्टफोन की ही भाषा बदल दें और दूसरा है कि आप केवल WhatsApp की ही भाषा अपने मन मुताबिक कर लें। 

Explainer: जानिए क्या है जासूसी सॉफ्टवेयर Pegasus, कैसे करता है काम?

मेथड 1: पूरे स्मार्टफोन की ही भाषा बदल दें

वॉट्सऐप स्मार्टफोन के डिफॉल्ट लैंग्वेज को ऑटोमैटिकली अडाप्ट कर लेता है। ऐसे में अगर आप फोन की भाषा को हिंदी, बंगाली, तमिल या और किसी भाषा में बदल दें तो वॉट्सऐप भी आपको उसी भाषा में दिखाई देने लगेगा। 

एंड्रॉयड के लिए अपनाएं ये तरीका

- सेटिंग ओप करें फिर सिस्टम में जाएं और लैंग्वेज एंड इनपुट के अंदर लैंग्वेज में जाएं। 

- .यहां ऐड अ लैंग्वेज पर टैप करें और अपनी पसंद की भाषा सेलेक्ट करें। 

iPhone 13 जैसा दिखने वाला ये नया फोन हुआ लॉन्च, कीमत करीब 6,200 रुपये

iPhone के लिए अपनाएं ये तरीका

- iPhone की सेटिंग में जाएं। फिर यहां से जनरल के अंदर लैंग्वेज और रीजन पर जाएं और इसके बाद iPhone लैंग्वेज पर जाएं। 

- यहां से लैंग्वेज सेलेक्ट करें और अपनी पसंद की भाषा पर टैप करें। 

मेथड 2: WhatsApp की भाषा बदलें

- इसके लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स ओपन करना होगा। 

- फिर चैट पर क्लिक कर ऐप लैंग्वेज पर जाना होगा। 

- यहां से लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा।